एक्सप्लोरर
अजय देवगन की फिल्म से किया डेब्यू, खुद से 12 साल बड़े डायरेक्टर से की शादी, हुआ तलाक, अब इस हाल में है ये एक्ट्रेस
Amala Paul: तमिल, मलयालम और तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस अमाला पॉल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. अमाला ने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. चलिए आज अमाला पॉल की लाइफ से जुड़ी बातें जानते हैं

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने अपने से बड़े उम्र के शख्स से शादी की. कईं की मैरिज सक्सेसफुल रही तो कईं का रिश्ता ज्यादा दिन चल नहीं पाया. आज हम आपको एक ऐसी ही साउथ की एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिसने खुद से 12 साल बड़े डायरेक्टर से शादी की लेकिन इनका तलाक हो गया. आज ये एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं
1/8

1991 में जन्मी अमला पॉल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म 'नीलाथमारा' (2009) से की थी. अमला पॉल ने 2023 में अजय देवगन की फिल्म 'भोला' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने कैमियो किया था.
2/8

1991 में जन्मी अमला पॉल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म 'नीलाथमारा' (2009) से की थी. अमला पॉल ने 2023 में अजय देवगन की फिल्म 'भोला' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने कैमियो किया था.
3/8

निर्देशक सैमी की रिक्वेस्ट पर अमाला ने पहले अपना ऑन-स्क्रीन नाम बदलकर अनाखा रख लिया था, लेकिन 2011 की फिल्म 'सिंधु सामवेली' की विफलता के बाद, उन्होंने अपना बर्थ नेम वापस ले लिया.
4/8

अपने करियर की शुरुआत में, अमला पॉल ने साल 2011 में, 'देइवा थिरुमगल' पर काम किया. इसी दौरान निर्देशक एएल विजय के साथ उनका अफेयर शुरू कर हो गया था.
5/8

. शुरुआत में इस जोड़ी ने एक-दूसरे को डेट करने से इनकार किया लेकिन जून 2014 में चेन्नई के मेयर रामनाथन चेट्टियार हॉल में एएल विजय और अमला पॉल ने शादी कर ली थी.
6/8

अमला और विजय की शादी चल नहीं पाई और 2017 में उन्होंने तलाक ले लिया था.
7/8

नवंबर 2023 में अमला पॉल ने जगत देसाई से दूसरी शादी की है जो एक टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी प्रोफेशन से बताए जाते हैं.
8/8

यह जोड़ा जल्द ही पेरेंट्स बनने वाला है. हाल ही में आमला ने सोशल मीडिया पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की थी और प्रेग्नेंसी की अनाउंटमेंट की थी.
Published at : 05 Mar 2024 10:55 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion