Rashmika Mandanna Life: जब पहली बार लव लाइफ पर खुलकर बोली थीं रश्मिका मंदाना, विजय देवरकोंडा को लेकर कही थी ये बात
रश्मिका मंदाना ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘गुडबाय’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अब वो बहुत जल्द रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ में नजर आएंगी. लेकिन इस रिपोर्ट में हम एक्ट्रेस के प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल रश्मिका ने साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ एक के बाद एक कई फिल्मों में काम किया. ऐसे में इंडस्ट्री में दोनों के अफेयर की खबरें भी उड़ने लगी. वहीं कुछ वक्त पहले विजय के साथ रिश्ते पर और अपने एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर रश्मिका ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में खुलकर बात की थी. चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा था.
एक्ट्रेस का ये पहला इंटरव्यू था जब उन्होंने विजय के साथ अफेयर को लेकर चुप्पी तोड़ी थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि, ‘ये सुनने में बहुत ही क्यूट है. दरअसल मैंने और विजय ने लगातार कई फिल्में एक साथ कर ली थी. उस वक्त हम दोनों ही नए थे और इंडस्ट्री के बारे में ज्यादा जानकारी भी नहीं थी.’
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, ‘ इंडस्ट्री में नए होने और सोच मिलने की वजह से हम जल्दी ही अच्छे दोस्त बन गए. जैसे सभी की जिंदगी में कोई ना कोई एक दोस्त बहुत अच्छा होता है. मेरे और विजय के बीच में भी कुछ ऐसा ही रिश्ता है.’
वहीं इस दौरान जब रश्मिका से उनके एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर सवाल किया गया कि, अगर वो कभी पार्टी में अपने एक्स को उसके पार्टनर के साथ देखती हैं तो वो कैसे रिएक्ट करेंगी ? इसपर रश्मिका ने कहा कि, “मेरा एक्स औऱ मैं आज भी दोस्त हैं. इसलिए मैं उनके पास्ट, प्रेजेंट और फ्यूचर सबसे मिलना पसंद ही करूंगी.”
वर्कफ्रंट की बात की जाए को ‘एनिमल’ में रश्मिका पहली बार एक्टर रणबीर कपूर के साथ इश्क लड़ाती हुई नजर आएंगी. इसके बाद वो ‘पुष्पा-2’ में भी दिखाई देंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -