जेंडर चेंज करा बनी लड़की, फिर सुपरस्टार संग किया डेब्यू, आज बड़ा नाम बन चुकी है ये एक्ट्रेस, पहचाना क्या?
अंजलि अमीर एक लड़के के रूप में पैदा हुई थीं लेकिन उन्हें जल्द ही एहसास हुआ कि वह एक पुरुष के शरीर में फंसी एक महिला हैं. खुद को स्वीकार करने के बाद अंजलि अमीर ने अपना जेंडर चेज कराया. इसके बाद उन्होंने खुद का एक खूबसूरत महिला के रूप में ट्रासंफॉर्मेशन किया. आज अंजलि अमीर तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में खूब फेमस हो रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App1995 में अंजली का जन्म केरल के कोझिकोड में मुस्लिम परिवार में हुआ था और उनका बचपन गरीबी से जूझते हुए बीता था. लड़के के रूप में जन्मी अंजलि ने इस दौरान कईं छोटी-मोटी नौकरियां की और 10 साल की उम्र में घर को छोड़ दिया था.
अंजलि को हमेशा से अंदर से लगता था कि वह लड़का नहीं लडकी हैं और फिर उन्होंने लड़की के तौर पर लाइफ जीने का फैसला कर लिया था.
इसके बाद अंजलि को अपना सेक्स चेंज करवाने का ख्याल आया. इसके लिए काफी पैसों की जरूरत थी तो उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी थी. सेक्स चेंज सर्जरी से पहले अंजलि अमीर को जमशीर के नाम से जाना जाता था.
अंजलि अमीर ने 20 साल की उम्र में लिंग परिवर्तन कराने का फैसला किया. आपको जानकर हैरानी होगी कि अंजलि अमीर किसी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली पहली ट्रांस महिला हैं.
अंजलि अमीर ने 2018 में फिल्म 'पेरानबू' से डेब्यू किया था. अपनी पहली फिल्म में अंजलि अमीर ने सुपरस्टार ममूटी के साथ काम किया. फिल्म में उन्होंने उनकी पत्नी का किरदार निभाया था और ये फिल्म हिट रही थी. 4 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.2 करोड़ रुपये कमाए थे.
अंजलि अमीर को 'बिग बॉस मलयालम' से काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी और वे घर-घर फेमस हो गई थीं.
अंजलि अमीर को भले ही अब सक्सेस मिल चुकी है लेकिन शुरुआत में उन्होंने काफी मुश्किल भरी लाइफ गुजारी थी. वह घर में किसी को अपनी असली पहचान जाहिर नहीं होने देती थी. एक बार ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में अंजलि अमीर ने खुलासा किया था कि लोग उनके स्त्रीत्व को एक समस्या मानते थे और कहते थे कि उन्हें हार्मोन ट्रीटमेंट की जरूरत है। उसके आस-पास के लोग उन्हें बहुत शर्मिंदा और परेशान करते थे.
जमशीर के रूप में एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार में जन्मी, अंजलि अमीर ने दुर्व्यवहार और काफी बुली को सहन किया, लेकिन उन्होंने सफलता पाने के लिए इन सभी चुनौतियों का सामना किया
अंजलि 'पेरानबू', 'अम्मू' और 'सुवर्णा पुरुषन' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. आज वे मलयालम इंडस्ट्री की काफी फेमस एक्ट्रेस भी बन चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -