Top Indian VFX Movies: 'अयलान' से पहले इन मूवीज में भी इस्तेमाल हुआ कमाल का VFX, देख दर्शकों ने भी की तारीफ
अयलान साउथ की एक साइंस फिक्शन फिल्म हैं. फिल्म के ट्रेलर को देखने को बाद हर कोई इसके शानदार वीएफएक्स पर फिदा हो गया है.ये फिल्म 12 जनवरी को रिलीज हो रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया था. इस फिल्म के एनिमेशन की भी तारीफ हुई थी. फिल्म में रणबीर कपूर आलिया भट्ट नजर आए थे. जल्द ही इसका दूसरा पार्ट भी आने वाला है.
शाहरुख खान की फिल्म 'रावण' साल 2011 में आई थी. इस फिल्म में भी शानदार वीएफएक्स दिखाया गया था.
साउथ की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' में भी कई सीन्स वीएफएक्स से बनाए गए थे, जो काफी कमाल के थे.
शाहरुख खान की एक और फिल्म में वीएफएक्स का इस्तेमाल हुआ है. ये फिल्म है 'फैन' . इस फिल्म में शाहरुख को डबल रोल में दिखाने के लिए वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया था.
अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 भी वीएफएक्स वाली फिल्म हैं. इस फिल्म में भी काफी कमाल के VFX का इस्तेमाल किया गया था.
इस लिस्ट में किंग खान की एक और फिल्म का नाम शामिल है. ये फिल्म है 'जीरो'. इस फिल्म में शाहरुख को बोना दिखाने के लिए वीएफएक्स का यूज किया गया था.
ऋतिक रोशन की फिल्म 'कृष 2' एक सुपरहिरो फिल्म है. इस फिल्म में काफी कमाल के वीएफएक्स यूज किए गए हैं. बच्चों के साथ ही ये फिल्म बड़ो को भी काफी पसंद आई थी.
साउथ की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली 2' काफी पसंद की गई थी. इस फिल्म में भी वीएफएक्स का भरपूर यूज किया गया था.
इस लिस्ट में आखिरी नाम आदिपुरुष का है. ये पूरी फिल्म ही वीएफएक्स पर बनाई गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -