'गगनचारी' से ‘थलावन’ तक, ये हैं साल 2024 की अंडररेटेड मलयालम फिल्में, जानिए कहां देख सकते हैं आप?
मंदाकिनी - विनोद लीला द्वारा निर्देशित ये एक मलयालम भाषा की फिल्म है. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फिल्म में अल्ताफ सलीम, अनारकली मरीकर और गणपति एस. पोडुवल मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
गगनचारी – इस मलयालम फिल्म का निर्देशन अरुण चंदू ने किया है. इसकी कहानी उन्होंने शिव साई के साथ मिलकर लिखी थी.
फिल्म की कहानी 2050 के दशक के केरल पर आधारित है. जहां तीन कुंवारे एक रहस्यमय एलियन से मिलते हैं. इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
उल्लोझुक्कु - क्रिस्टो टॉमी द्वारा लिखित और निर्देशित ये एक ड्रामा फिल्म है. इस फिल्म की भी इस साल काफी चर्चा रही है.
फिल्म में उर्वशी और पार्वती थिरुवोथु के अलावा अर्जुन राधाकृष्णन, प्रशांत मुरली और जया कुरुप भी हैं. फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
गोलम - ये एक सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म है. जिसे समजाद ने निर्देशित किया है. इस फिल्म में रंजीत सजीव, सनी वेन, दिलीश पोथन, और सिद्दीकी जैसे एक्टर्स हैं. इसे भी आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
थलावन - ये एक मलयालम थ्रिलर ड्रामा फिल्म है. जिसका निर्देशन जीस जॉय ने किया है. फिल्म में आसिफ अली और बीजू मेनन हैं. इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -