ज्यादा बजट वाली साउथ की फिल्मों ने डुबा दिया था पैसा, फिल्मों में लगा था बड़ा दावं, हुआ बड़ा नुकसान
'गॉडफादर': चिरंजीवी की इस फिल्म में सलमान खान ने भी काम किया था. डीएनए के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 100 करोड़ के आस-पास था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 108 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म ने बजट तो निकाला था लेकिन प्रॉफिट नहीं कमाया इसलिए इसे फ्लॉप बताया गया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'कब्जा': किच्चा सुदीप की इस फिल्म को 7 भाषाओं हिंदी, इंग्लिश, कन्नड़, तमिल, तेलुगू, मराठी, मलयालम में रिलीज किया गया था. फिर भी फिल्म को फायदा नहीं मिला. डीएनए के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 110 करोड़ था लेकिन फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई नहीं की.
'राधे-श्याम': प्रभास और पूजा हेगड़े की इस लव स्टोरी को देख लोगों ने माथा पीट लिया. फिल्म की कहानी लोगों के बाउंस कर गई. इस वजह से मेकर्स को भारी लॉस हुआ. डीएनए के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 350 करोड़ था जबकि फिल्म की कमाई 40-50 करोड़ के आस-पास हुई.
'आचार्य': चिरंजीवी और राम चरण की इस फिल्म में भयंकर एक्शन था फिर भी पिता और बेटे फिल्म को हिट नहीं करा पाए. डीएनए के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 140 करोड़ था जबकि फिल्म ने 76 करोड़ की कमाई की थी.
'भोला शंकर': चिरंजीवी की एक्शन पैक्ड इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर असलफलता देखी. डीएनए के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 100 करोड़ था जबकि इसने 42 करोड़ के आस-पास की कमाई की.
'लाइगर': विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की इस फिल्म के भी खूब चर्चे रहे लेकिन ये फ्लॉप हो गई थी. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 125 करोड़ रुपये था लेकिन फिल्म ने 60.80 करोड़ की कमाई की थी, मेकर्स को बड़ा लॉस हुआ था.
'आदिपुरुष': प्रभास और कृति सेनन की इस फिल्म ने पूरे देश में खूब आलोचना पाई. साथ ही इसकी कमाई बजट तक नहीं पहुंच पाई. डीएनए के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 600 करोड़ था जबकि फिल्म ने 350 करोड़ के आस-पास ही कमाई की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -