ऋतिक रोशन संग बचपन में काम करने वाली ये एक्ट्रेस आज है साउथ की बड़ी स्टार, ग्लैमरस लुक पर हो जाएंगे फिदा
9 अगस्त 1991 को मुंबई में हंसिका मोटवानी का जन्म एक सिंधी परिवार में हुआ. इनके पिता बिजनेसमैन प्रदीप मोटवानी और मां मोना मोटवानी डर्मेटोलॉजिस्ट हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहंसिका मोटवानी की स्कूलिंग पोडर इंटरनेशनल स्कूल से हुई जो मुंबई के सांताक्रूज में स्थित है. यहां टीवी के कई पॉपुलर सेलिब्रिटीज के बच्चों ने भी पढ़ाई की है.
हंसिका ने साल 2000 में शुरू हुए 'शाका लाका बूम बूम' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की. इसके बाद हंसिका एकता कपूर के मशहूर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में भी अहम किरदारों में नजर आईं.
हंसिका ने साल 2003 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की सुपरहिट फिल्म 'कोई मिल गया' में भी काम किया था. हंसिका उस फिल्म में भी बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट ही नजर आईं.
इस फिल्म के लगभग 4 सालों के बाद यानी साल 2007 में आई फिल्म 'आपका सुरूर' में हिमेश रेशमिया की हीरोइन बनकर नजर आईं. इसमें हंसिका को देखकर फैंस हैरान हो गए कि अचानक ये इतनी बड़ी कैसे हो गईं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन दिनों खबर भी थी कि हंसिका की मां ने उन्हें हार्मोंस का इंजेक्शन देकर जल्दी बड़ा कर दिया. बता दें, हंसिका की मां डर्मेटोलॉजिस्ट यानी स्किन संबंधित डॉक्टर हैं.
हालांकि, इन खबरों ने कुछ समय बाद विराम लिया और हंसिका ने साल 2011 में पहली तमिल फिल्म 'मप्पिल्लाई' की और उनकी अगली तमिल फिल्म 'एन्जेयुम कड्हल वेलायुधम' थी.
हंसिका ने कुछ हिंदी और ढेरों तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयामल भाषाओं की फिल्में की हैं. हंसिका मोटवानी इस साल अपना 33वां बर्थडे मना रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -