लोगों को हंसाकर लोटपोट करने वाला एक्टर कैसे बना 'पुष्पा' का खूंखार विलेन?
28 फरवरी 1974 को आंध्र प्रदेश के भीमावरम में सुनील वर्मा का जन्म हुआ. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्मों से की. लेकिन मुख्यरूप से इन्हें लोकप्रियता तमिल फिल्मों से मिली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुनील वर्मा को पहले कॉमिक रोल में नोट किया गया था. वे अक्सर फिल्मों में लीड एक्टर के दोस्त बनते थे जो काफी कॉमेडियन टाइप होता है. 90's की ज्यादातर फिल्में उनकी ऐसी ही रही हैं.
2021 में आई अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा में सुनील कुछ ऐसे लुक में नजर आए कि बहुत से लोग पहचान भी नहीं पाए. खबरों के मुताबिक, सुनील पहले ये फिल्म नहीं करना चाहते थे लेकिन बाद में उन्हें कुछ बदलाव करना था इसलिए इस फिल्म को हां बोली और आज उनके उस किरदार की खूब तारीफ होती है जिससे उन्हें खुशी मिलती है.
सुनील वर्मा ने साउथ में तमिल, तेलुगू के अलावा कन्नड़ और मलयालम भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है. सुनील वर्मा ने बतौर लीड एक्टर भी कुछ फिल्में की हैं.
सुनील वर्मा ने साल 2002 में श्रुति इंदुकुरी से शादी की थी. जिनके साथ उन्हें एक बेटी कुंदना इंदुकुरी वर्मा हैं. सुनील अभी भी फिल्मों में सक्रिय हैं और रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अब तक 100 से ज्यादा फिल्में कर ली हैं.
कॉमेडी, रोमांटिक और खूंखार विलेन के तौर पर सुनील ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. उनकी पिछली रिलीज फिल्म जेलर थी जिसमें भी वो विलेन के रोल में ही नजर आए थे.
सुनील वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम पर अपनी हर अपडेट फैंस को देते हैं क्योंकि वहां उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -