बैकलेस ब्लाउज, डीपनेक ड्रेस... 'देवा' एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने इन लुक्स से लूटा फैंस का करार, देखें फोटोज
![बैकलेस ब्लाउज, डीपनेक ड्रेस... 'देवा' एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने इन लुक्स से लूटा फैंस का करार, देखें फोटोज बैकलेस ब्लाउज, डीपनेक ड्रेस... 'देवा' एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने इन लुक्स से लूटा फैंस का करार, देखें फोटोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/27/8ffb01763bc71b6dc99f4db9f8c8737a7e5be.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
व्हाइट कलर के इस ऑफ शोल्डर गाउन में पूजा हेगड़े किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. इसके साथ एक्ट्रेस का मैचिंग नेकलेस और फुल हैंड ग्लव्स उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![बैकलेस ब्लाउज, डीपनेक ड्रेस... 'देवा' एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने इन लुक्स से लूटा फैंस का करार, देखें फोटोज बैकलेस ब्लाउज, डीपनेक ड्रेस... 'देवा' एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने इन लुक्स से लूटा फैंस का करार, देखें फोटोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/27/2ecdac9417bc53dd49183c76452c935744280.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
ऑफ व्हाइट लहंगे में पूजा हेगड़े बला की हसीन लग रही हैं. इसे उन्होंने ऑफ शोल्डर टॉप और मैचिंग दुपट्टे के साथ पेयर किया है.
![बैकलेस ब्लाउज, डीपनेक ड्रेस... 'देवा' एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने इन लुक्स से लूटा फैंस का करार, देखें फोटोज बैकलेस ब्लाउज, डीपनेक ड्रेस... 'देवा' एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने इन लुक्स से लूटा फैंस का करार, देखें फोटोज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/27/d2a5dbdfcefb1938fa9c55dc98ed7c0c8bf88.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
पूजा हेगड़े ने ऑफ व्हाइट बॉडीकॉन को काफी अच्छे से कैरी किया है. इसके साथ उन्होंने अपना मेकअप डार्क रखा और बालों को ओपन रखा है.
ब्लैक कलर की इस साड़ी में पूजा कहर ढा रही हैं. साड़ी को उन्होंने बैकलेस ब्लाउज के साथ पहना है और अपने लुक को उन्होंने हैवी नेकलेस के साथ पूरा किया है.
लाइट पिंक कलर की ब्रालेट के साथ हाई स्लिट स्कर्ट पहने पूजा काफी स्टनिंग दिख रही हैं. इसे उन्होंने ब्लेजर और मैचिंग हैंड बैग के साथ कैरी किया है.
पूजा हेगड़े का सोशल मीडिया उनकी बिकिनी फोटोज से भरा हुआ है. व्हाइट प्रिंटेड बिकिनी के साथ मैचिंग श्रग पहने एक्ट्रेस समुंदर में पोज देती दिख रही हैं.
ब्राउन कलर की मोनोकिनी पहने एक्ट्रेस काफी ग्लैमरस दिख रही हैं. गोल्डन ईयररिंग्स के साथ वे कैमरे को पोज दे रही हैं.
ग्रीन कलर की इस ऑफ शोल्डर मोनोकिनी में भी पूजा हेगड़े कमाल लग रही हैं. वे समुंदर किनारे पोज करती नजर आ रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -