एक्सप्लोरर
नेटवर्थ के मामले में बॉलीवुड स्टार्स से कम नहीं हैं ‘देवरा’ एक्टर जूनियर एनटीआर, जानें कितने करोड़ के हैं मालिक
Jr NTR Net Worth: जूनियर एनटीआर का नाम साउथ के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. ऐसे में हम आपको एक्टर की फीस और नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं.
![Jr NTR Net Worth: जूनियर एनटीआर का नाम साउथ के टॉप एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं. ऐसे में हम आपको एक्टर की फीस और नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/308f4dfd5bacf89e5544d729ff59b6d91726295647377276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी फिल्म 'देवरा' को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें पहली बार वो जाह्नवी कपूर और सैफ अली कान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको इस फिल्म की नहीं बल्कि एक्टर की लग्जरी लाइफ से रूबरू करवा रहे हैं.
1/7
![जूनियर एनटीआर साउथ सिनेमा के बेहतरीन एक्टर हैं. जिनकी एक्टिंग और स्टाइल दोनों की फैंस को काफी पसंद है. एक्टर ने अपने अभी तक के करियर में ‘आरआरआर’,’आदि’, ‘जय लव कुश’, और ‘जनता गैराज’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया है. अब वो ‘देवरा’ के जरिए धमाल मचाने वाले हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/9df65419388474c9cfa3bc3f4f94413e43f4d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जूनियर एनटीआर साउथ सिनेमा के बेहतरीन एक्टर हैं. जिनकी एक्टिंग और स्टाइल दोनों की फैंस को काफी पसंद है. एक्टर ने अपने अभी तक के करियर में ‘आरआरआर’,’आदि’, ‘जय लव कुश’, और ‘जनता गैराज’ जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया है. अब वो ‘देवरा’ के जरिए धमाल मचाने वाले हैं.
2/7
![वहीं बात करें जूनियर एनटीआर की लग्जरी लाइफ की तो एक्टर आज अपनी मेहनत के दम पर करीब 450 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/3c56af387f05e0ee4515080ae290fbf31a44b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं बात करें जूनियर एनटीआर की लग्जरी लाइफ की तो एक्टर आज अपनी मेहनत के दम पर करीब 450 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं.
3/7
![मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनटीआर हर महीने करीब 3 करोड़ और सालाना करीबन 36 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/97a291ef52389c913d8e4bc78ae6cd0f9dd00.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनटीआर हर महीने करीब 3 करोड़ और सालाना करीबन 36 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं.
4/7
![वहीं एक फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर करीब 60 से 80 करोड़ रुपए की मोटी रकम चार्ज करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘आरआरआर’ के लिए उन्होंने 45 करोड़ रुपए वसूले थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/42f0f45c7af5a42106cccab60c9888ae1c1f4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं एक फिल्म के लिए जूनियर एनटीआर करीब 60 से 80 करोड़ रुपए की मोटी रकम चार्ज करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘आरआरआर’ के लिए उन्होंने 45 करोड़ रुपए वसूले थे.
5/7
![फिल्मों के अलावा जूनियर एनटीआर ब्रांड एंडोर्समेंट से भी हर साल करोड़ों रुपए की कमाई कर लेते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/83809755b81dd3522a15240bbf237c4d04379.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्मों के अलावा जूनियर एनटीआर ब्रांड एंडोर्समेंट से भी हर साल करोड़ों रुपए की कमाई कर लेते हैं.
6/7
![जूनियर एनटीआर के पास सिर्फ हैदराबाद में 25 करोड रुपये का एक आलीशान बंगला है. जहां एक्टर अपनी पूरी फैमिली के साथ रहते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/4925d3f35eb0818442d3e3bd2815ee56da81a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जूनियर एनटीआर के पास सिर्फ हैदराबाद में 25 करोड रुपये का एक आलीशान बंगला है. जहां एक्टर अपनी पूरी फैमिली के साथ रहते हैं.
7/7
![कार कलेक्शन की बात करें तो जूनियर एनटीआर के गैराज में नीरो नोक्टिस, रेंज रोवर वोग, 718 केमैन, बीएमडब्लयू 720एलडी और मर्सिडीज बेंज जैसी गाड़ियां शामिल हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/14/c9eb66bdbd6c2b88b71b983a24b10d312cf7c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कार कलेक्शन की बात करें तो जूनियर एनटीआर के गैराज में नीरो नोक्टिस, रेंज रोवर वोग, 718 केमैन, बीएमडब्लयू 720एलडी और मर्सिडीज बेंज जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
Published at : 14 Sep 2024 12:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)