धनुष ने नयनतारा पर क्या लगाए हैं आरोप? इस वजह से मामला पहुंच गया हाईकोर्ट
धनुष के राजा वंडरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने नयनतारा उनके डायरेक्टर पति विग्नेश शिवन, उनकी राउडी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड और दो अन्य के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में एक सिविल केस दायर किया है, जिसमें तमिल फिल्म नानुम राउडी धान से संबंधित कुछ सीन्स का इस्तेमाल नेटफ्लिक्स डॉक्यू-ड्रामा नयनतारा: बियॉन्ड द फेयरीटेल में करने का आरोप है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएडवोकेट गौतम एस. रमन और मैत्रेयी कंठस्वामी शर्मा के माध्यम से दायर एप्लीकेशन को बुधवार (27 नवंबर, 2024) को जस्टिस अब्दुल कुद्दोस के सामने सुनवाई के लिए लिस्टिड किया गया था.
धनुष की तरफ से मौजूद सीनियर लॉयर पी.एस. रमन ने न्यायधीश से अनुमति देने के लिए कहा, लेकिन नयनतारा और नेटफ्लिक्स की तरफ सेवरिष्ठ वकील सतीश परासरन और आर. पार्थसारथी ने इसका विरोध किया.
बता दें धनुष और नयनतारा के बीच ये अनबन तब शुरू हुई जब नयनतारा की ये डॉक्यूमेंट्री रिलीज होने वाली थी. रिलीज से एक दिन पहले ये बवाल हुआ था.
ये डॉक्यूमेंट्री नयनतारा के जन्मदिन 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. रिलीज से पहले नयनतारा ने धनुष को एक ओपन लेटर लिखा था.
नयनतारा के लेटर के बाद धनुष ने जवाब दिया था. उन्होंने नेटफ्लिक्स और नयनतारा को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. जिसमें कहा था कि वो उनकी क्लिप हटा दें नहीं तो वो उनपर केस दर्ज करेंगे.
अब नयनतारा और धनुष के बीच ये जंग जारी है. अब नयनतारा इस केस के जवाब में सोशल मीडिया पर क्या जवाब देती हैं. उसका इंतजार करना होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -