मृणाल ठाकुर ने 'सीता रामम' को बताया था अपनी पहली और आखिरी तेलुगु फिल्म, जानें- 'फैमिली स्टार' एक्ट्रेस ने क्यों कही थी ये बात?
मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'फैमिली स्टार' को लेकर सुर्खियों में हैं. ये एक तेलुगु फिल्म है जिसमें विजय देवरेकोंडा उनके साथ लीड एक्टर के तौर पर नजर आए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'फैमिली स्टार' 5 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. इसने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी ओपनिंग की है. ये मृणाल ठाकुर की तीसरी तेलुग फिल्म है जबकि एक्ट्रेस ने फिल्म सीता रामम के दौरान ही सोच लिया था कि वह उनकी पहली और आखिरी तेलुगु फिल्म होगी.
गैलाटा प्लस से बात करते हुए खुद मृणाल ने बताया कि 'सीता रामम' की शूटिंग उनके लिए इतनी मुश्किल थी कि वे रोने लगी थीं. अपने को-एक्टर दुलकर सलमान के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा,'दुलकर गॉड चाइल्ज है. मुझे यह कहने में कोई शर्म नहीं है कि मैं दुलकर सलमान फैन क्लब की प्रेसिडेंट हूं क्योंकि मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं.'
मृणाल ने कहा- 'वह (दुलकर सलमान) बहुत डेडिकेटेड हैं और भाषा से नहीं डरते. मुझे याद है कि मैंने कश्मीर में उनसे कहा था कि सीता रामम तेलुगु में मेरी पहली और आखिरी फिल्म है. मैं कोई तेलुगु फिल्म नहीं करूंगी. उन्होंने बस मेरी तरफ देखा और कहा कि हम देखेंगे. मुझे लगता है कि आज मैं तमिल फिल्म या कन्नड़ फिल्म करने के बारे में सोच रही हूं, इसकी एक वजह शायद वही हैं.'
एक ऐसी भाषा में काम करना जिसके बारे में नॉलेज ना हो, इसे लेकर मृणाल ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया. उन्होंने कहा- 'मैं ऐसी जगह पर नहीं रहना चाहती थी जहां मैं हैंडीकैप महसूस करूं. क्योंकि जब आप भाषा नहीं जानते हैं, तो आप बेचैन महसूस करते हैं और मैं मजाक नहीं कर रही हूं, ऐसे पल आए जब मैं हार मान लेना चाहती थी. मैं सचमुच रोई हूं, लेकिन आंसू की हर बूंद मेरे लिए तारीफ लेकर आई है.'
मृणाल ठाकुर ने आगे कहा- 'पहले मुझे लगता था कि जो कहानी सबसे अहम है और भाषा मैनेज हो सकती है, लेकिन अब मुझे लगता है कि अगर आप भाषा नहीं जानते हैं तो यह थोड़ा मुश्किल हो जाता है और बचपन से ही मैं एक राजकुमारी बनना चाहती थी. इसलिए, यह सबसे अच्छा मौका था और मेरी तैयारी बचपन से ही शुरू हो गई थी.'
मृणाल ठाकुर ने आगे बताया कि 'सीता रामम' तीन भाषाओं में ट्रांसलेट की गई थी और इसीलिए वो पहले तेलुगु में एक डायलॉग लिखती थीं और फिर उसका इंग्लिश में ट्रांसलेशन करती थी. इसके बाद वे हिंदी या मराठी में भी ट्रांसलेट करती थीं.
बता दें कि 'सीता रामम' के बाद मृणाल ठाकुर सुपरस्टार नानी के साथ तेलुगु फिल्म 'हाय नन्ना' में भी नजर आईं. 2023 में रिलीज हुई ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी. अब ऐसा लग रहा है कि एक्ट्रेस 'फैमिली स्टार' के साथ अगली तेलुगु हिट देने वाली हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -