Game Changer BO Day 3 Worldwide: 'गेम चेंजर' अब 'पुष्पा 2' की कमाई पर लगाएगी ब्रेक! राम चरण की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 3 दिन में कर डाला छप्परफाड़ कलेक्शन
राम चरण की आरआरआर ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की थी. वहीं एक्टर एक बार फिर गेम चेंजर से बॉक्स ऑफिस पर धाक जमाने आ गए हैं. फिल्म जिस रफ्तार से कमाई कर रही है उसे देखते हुए कयास लगाए जा रहे है कि ये फिल्म दुनियाभर में पुष्पा 2 का खात्मा कर देगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगेम चेंजर में राम चरण के अलावा कियारा आडवाणी ने भी काम किया है. फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला है और ये फिल्म देश ही नहीं दुनियाभर में खूब नोट छाप रही है.
गौरतलब है कि राम चरण की लेटेस्ट रिलीज गेम चेंजर भारत से ज्य़ादा दुनियाभर में कारोबार कर रही है. जहां देश में ये फिल्म 100 करोड़ का कलेक्शन करने के बेहद नजदीक पहुंच गई है. वहीं विदेशों में भी इसने धमाल मचा दिया है और ये 300 करोड़ के क्लब में एंट्री करने के लिए तैयार है.
फिल्म क्रिटिक मनोबाला विजय बालान ने गेम चेंजर की रिलीज के तीन दिनों की वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं.
मनोबाला विजय बालन द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक गेम चेंजर ने रिलीज के तीन दिनों में वर्ल्डवाइड 270 करोड़ का कारोबार कर लिया है और ये 300 करोड़ से इंचभर दूर है. इसी के साथ शंकर निर्देशित ये फिल्म ओपनिंग वीकेंड में ही ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है.
हालांकि अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म बाहुबली 2 को पछाड़कर विदेशी बाजार में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म भी बन चुकी है. 845 करोड़ कमा चुकी पुष्पा 2 अब दंगल के 2070 करोड़ के कलेक्शन को पछाड़ने में जुटी हुई है.
वैसे गेम चेंजर ओपनिंग वीकेंड पर पुष्पा 2 को मात नहीं दे पाई. लेकिन फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए लग रहा है कि ये वर्ल्डवाइड अच्छा कारोबार कर लेगी. अब देखने वाली बात होगी की गेम चेंजर पुष्पा 2 के 1845 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को मात दे पाती है या नहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -