क्यों 'Kalki 2898 AD' होगी अब तक की सबसे अलग फिल्म? 7 पॉइंट्स में समझें, फिल्म देखने की बढ़ जाएगी उत्सुकता
प्रभास और दीपिका पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे. ये एक साइंस-फिक्शन है और इसमें कुछ ऐसी तकनीकें दिखाई जाएंगी जो बिल्कुल नई होंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म की कहानी सच्ची डिस्टोपियन पर आधारित होगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म 2898 एडी में धरती के एक फिक्शनल दौर की कहानी दिखाई जाएगी. इस फिल्म में कुछ ऐसा दिखाया जाएगा जैसे सृष्टि का अंत होने वाला है और इसे बचाने के लिए भगवान के किसी दूत का जन्म सुपरहीरो के तौर पर हुआ हो. वो सुपरहीरो प्रभास होंगे जो फिल्म में भैरव का रोल निभा रहे हैं.
फिल्म में दीपिका पादुकोण के रोल को अभी छिपाया गया है. हालांकि दीपिका का लुक सामने आ चुका है और दीपिका का रोल ऐसा होगा जो अब तक शायद ही बॉलीवुड में किसी अभिनेत्री ने किया हो. दीपिका के फैंस उनके इस अवतार को देखने के लिए उत्सुक हैं.
फिल्म 2898 एडी से जुड़ा एक वीडियो पहले ही रिलीज किया जा चुका है. अगर उसे आप देखेंगे तो फिल्म रिलीज का इंतजार बिल्कुल नहीं कर पाएंगे. फिल्म में ऐसी तकनीक बड़े पर्दे पर देखने का अनुभव ही अलग होने वाला है. मेकर्स ने फिल्म को परफेक्ट बनाने में बड़ी मेहनत की है.
फिल्म 2898 एडी में इंडियन माइथोलॉजी की झलक भी दिखाई गई. अमिताभ बच्चन फिल्म में अश्वत्थामा का रोल प्ले कर रहे हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, महाभारत काल में श्रीकृष्ण ने अश्वत्थामा को कलयुग तक भटकने का श्राप दिया था. लोगों की मान्यताएं है कि वो अभी भी जिंदा है और फिल्म में उनका ही किरदार अमिताभ बच्चन निभा रहे हैं.
फिल्म से जब अमिताभ बच्चन का लुक सामने आया तो सोशल मीडिया पर आग सी लग गई. फोटो के साथ एक छोटा सा टीजर भी रिलीज किया गया और उसके बाद हर कोई फिल्म की रिलीज का इंतजार करने लगा. वो टीजर वाकई रोंगटे खड़े कर देने वाला था.
फिल्म 2898 एडी में कमल हासन काली नाम के विलेन का रोल प्ले करेगा. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, कलयुग का अंत तब होगा जब धरती पर पाप बहुत बढ़ेगा जिसमें काली नाम के एक राक्षस बढ़ाएगा. ग्रंथों में ये भी बताया गया है कि जब काली का आतंक बढ़ेगा तब विष्णु भगवान के आखिरी अवतार कल्कि जी का जन्म होगा. फिल्म में कमल हासन उसी काली रोल में हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -