रजनीकांत को लग गई थी शराब और सिगरेट पीने की लत, बयां किया दर्द...'मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी'
रजनीकांत इन दिनों अपनी फिल्म ‘जेलर’ को लेकर चर्चा में है. जो आज यानि 10 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज हुई है. वहीं कुछ दिन पहले फिल्म के ऑडियो लॉन्च के मौके पर रजनीकांत ने अपनी शराब की लत के बारे में खुलकर बात की. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान मीडिया और अपने फैंस से बात करते हुए रजनीकांत ने कहा था कि, “ शराब मेरी लाइफ की सबसे बड़ी गलती थी. एक दौरा था जब मैं सिर्फ शराब, सिगरेट पीता था और नॉनवेज खाता था.मुझे वेज खाने वाले लोगों पर दया आने लगी थी.”
रजनीकांत ने कहा, “लेकिन फिर मेरी पत्नी के प्यार ने मुझे बदल दिया. इसलिए अगर आप इसे छोड़ नहीं पा रहे हैं तो इसका दुरुपयोग ना करें बल्कि पीनी है तो पूरी जिम्मेदारी के साथ ही इसे पीएं.”
रजनीकांत ने आगे कहा कि, “अगर मेरी लाइफ में शराब ना होती. तो मैं समाज की सेवा कर रहा होता. इसका सेवन जिंदगी की सबसे बड़ी गलती है. क्योंकि अगर मैंने इसका सेवन नहीं किया होता तो मैं आज एक्टिंग में और अच्छा कर रहा होता और आज से भी बड़ा स्टार होता..''
बात करें फिल्म ‘जेलर’ की तो इसमें रजनीकांत के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया नजर आ रही हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं.
बता दें कि रजनीकांत ‘जेलर’ के अलावा बहुत जल्द फिल्म ‘चंद्रमुखी 2’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -