प्रभुदेवा के प्यार में पागल थीं नयनतारा, कोरियोग्राफर की पत्नी को ऑफर की थी रिश्वत...कोर्ट तक घसीटा गया था केस!
नयनतारा को साउथ की सुपरस्टार कहा जाता है. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. पर्दे पर उन्होंने काफी शोहरत हासिल की. लेकिन लव लाइफ में उन्हें काफी संघर्षों का सामना करना पड़ा. आपको जानकर हैरानी होगी कि एक दौर में एक्ट्रेस फेमस कोरियोग्राफऱ और फिल्ममेकर प्रभु देवा के प्यार में दीवानी थीं. लेकिन दोनों की लव स्टोरी पूरी नहीं हो पाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल जब नयनतारा को प्रभुदेवा से प्यार हुआ था तो वो शादीशुदा और 3 बच्चों के पिता थे. लेकिन कहते हैं ना प्यार ना उम्र देखता है और ना मजहब. बस यही नयनतारा के साथ भी हुआ और उन्होंने शादीशुदा कोरियोग्राफर को डेट करना शुरू कर दिया. लेकिन दोनों के प्यार में मुसीबत तब आई जब ये बात प्रभुदेवा की पत्नी लता को पता चली.
इस खबर की भनक लगने के बाद लता ने साल 2010 में फैमिली कोर्ट में पिटीशन लगा दी प्रभुदेवा और नयनतारा लिवइन में रह रहे हैं. लता यहीं नहीं रूकीं उन्होंने प्रभुदेवा को ये धमकी तक दे डाली थी कि अगर वो नयनतारा के साथ रहे तो वो भूख हड़ताल करेंगी.
नयनतारा और प्रभुदेवा के रिश्ते का हाईवोल्टज ड्रामा कई तक दिनों तक साउथ इंडस्ट्री की सुर्खियों में रहा.लता ने जब इस बारे में मीडिया से बात की तो उन्होंने बताया कि नयनतारा से उनकी फोन पर बात हुई थी. तब एक्ट्रेस ने उनसे प्रभुदेवा से शादी करने की परमिशन मांगी थी.
इतना ही नहीं रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा प्रभुदेवा के प्यार में इस कदर दीवानी हो चुकी थीं कि उन्होंने लता को प्रभु से शादी करने के लिए 3 करोड़ रुपये के साथ सोने के सिक्के और 85 लाख रुपए का एक नेकलेस भी गिफ्ट किया था. वहीं प्रभुदेवा ने भी नयनतारा से प्यार की बात सबके सामने कबूल ली थी औऱ कहा था कि हम जल्द ही शादी करेंगे.
लेकिन फिर अचानक इस कपल के बीच कुछ ऐसा हुआ कि इनके ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगीं. दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए और नयनतारा ने साल 2015 में विग्नेश शिवन से शादी रचा ली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -