अम्मा जयललिता के अफेयर के चर्चा से आज भी अनजान हैं लोग, इस वजह से जीवन भर अकेली रह गयी थी थलाईवी
जयराम ललिता ने एक्टिंग में भी काफी सुर्खियां प्राप्त की और आपको बता दें कि काफी हिट फिल्में भी उन्होंने हिंदी सिनेमा को दी थी. लेकिन उसके बाद में एक्ट्रेस ने राजनीति की तरफ रुख किया. जिसके बाद उनकी पूरी जिंदगी बदल गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजयराम ललिता के लिए फिल्मों की लाइन लगी थी क्योंकि उस वक्त कि वह साउथ इंडस्ट्री की सबसे फेयर एक्ट्रेसेस में शुमार थी. ऐसा इसलिए क्योंकि उस वक्त साउथ इंडस्ट्री में फेयर कांप्लेक्शन की एक्ट्रेसेस बेहद ही कम थी. जिस वजह से डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की उनके घर पर लाइन लगी रहती थी.
लेकिन जयराम ललिता की निजी जिंदगी भी काफी सुर्खियों में रही. बताया जाता है कि उनका अफेयर मशहूर सुपरस्टार शोभन बाबू के साथ में था. हालांकि उनका यह प्यार अधूरा रह गया. क्योंकि शोभन बाबू पहले से ही शादीशुदा थे. लेकिन इंडस्ट्री में खबरें यह भी उड़ी थी कि जयराम ललिता और शोभन बाबू ने शादी की है.
दरअसल आपको बता दें कि जयराम ललिता की बचपन की दोस्त चांदनी ने एक इंटरव्यू के दौरान यह खुलासा किया था कि एक्ट्रेस और शुभम की शादी हो चुकी है और उन्होंने खुद मुझे अपनी शादी की एल्बम दिखाई थी. लेकिन दोनों का यह प्यार पूरा ना हो सका.
मशहूर अभिनेता के साथ-साथ राजनेता मरुधर गोपालन रामचंद्रन ने जयराम ललिता को एक सफल राज नेत्री बनाया था. दोनों के अफेयर की खबरें भी काफी सुर्खियों में आई. हालांकि दोनों ने अपने इस रिश्ते को कभी भी आधिकारिक रूप से कोई भी नाम नहीं दिया. इन दोनों के प्यार का जिक्र जय ललिता की जीवनी 'अम्मा जर्नी फ्रॉम मूवी स्टार 2 पोलिटिकल क्वीन' में देखने को मिल जाता है.
रामचंद्रन पहले से ही शादीशुदा थे. उनकी तीन बार शादी हो चुकी थी. जब उनकी मृत्यु हुई तो जयललिता के साथ उनके परिवारजनों ने काफी बदसलूकी की. एक्ट्रेस के पारिवारिक दोस्त के बेटे अरुण कुमार से उनकी शादी भी पक्की हुई. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और यह रिश्ता भी नहीं हुआ. जिसके बाद अम्मा पूरी जिंदगी अकेली रही.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -