'कात्थाल-द कोर' से लेकर 'बीस्ट' तक विदेशों में बैन हैं साउथ की ये फिल्में, इन OTT पर हैं मौजूद
ममूटी स्टारर फिल्म 'कात्थल द कोर' एक समलैंगिगता पर बनी फिल्म है. इस फिल्म को गल्फ कंटरी में बैन कर दिया है. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में दूसरा नाम विजय थलापति की फिल्म 'बीस्ट' का है. इस फिल्म के कंटेंट की वजह से इसे इस्लामिक देशों में बैन कर दिया गया था. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
मृणाल ठाकुर और दुलकर सलमान की फिल्म 'सीता रमम' को भारत में खूब पसंद किया गया था. लेकिन इस फिल्म को धार्मिक भावनाएं आहत करने की वजह से इस्लामिक देशों में बैन कर दिया है. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
विष्णु विशाल स्टारर फिल्म 'एफआईआर'कुवैत, कतर और मलेशिया जैसे देशों में बैन कर दिया गया. लेकिन इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
मोहन लाल की फिल्म 'मॉन्सटर' एलजीबीटीक्यू पर बेस्ड थी. इस कंटेंट की वजह से इस फिल्म को गल्फ कंट्री में बैन किया गया है. ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
कमल हासन स्टारर फिल्म 'विश्वरुपम' को भी इसके कंटेंट की वजह से गल्फ देशों में रिलीज नहीं होने दिया था. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
तो ये थी साउथ की वो कुछ फिल्में जिन्हें अपने विवादित कंटेंट की वजह से विदेशों में रिलीज नहीं होने दिया था. आज भी ये फिल्म उन देशों में बैन हैं. हालांकि ये सभी फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -