कितनी संपत्ति के मालिक हैं Kamal Haasan? फैंसी कार और लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं 'कल्कि 2898 एडी' के विलेन
भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म कल्कि 2898 की रिलीज डेट अब 27 जून रख दी गई है. इस फिल्म का इंतजार काफी समय से हो रहा है. इस फिल्म में कमल हासन लीड विलेन होंगे जिस कैरेक्टर का नाम 'काली' होगा और इनकी टक्कर कल्कि से होनी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकमल हासन भारतीय सिनेमा के एक ऐसे टैलेंटेड एक्टर हैं जो सिर्फ एक्टिंग नहीं करते है. इसके साथ राइटिंग, डायरेक्शन, प्रोडक्शन, डायलॉग्स, कास्टिंग ज्यादातर चीजों को संभालते हैं. इसके साथ ही कमल हासन राजनीति में भी एक्टिव रहते हैं.
बाल कलाकार के तौर पर कमल हासन ने एक्टिंग शुरू कर दी थी और लगभग 70 साल की उम्र में भी फिल्में कर रहे हैं.
डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक,कमल हासन के पास इस समय 70 मिलियन डॉलर यानी करीब 450 करोड़ की संपत्ति है. इनकी सोर्स ऑफ इनकम एक्टिंग फीस, प्रोडक्श हाउस, ब्रांड एंडोर्समेंट्स, फैशन ब्रांड, टीवी शोज होस्टिंग और NFT हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमल हासन इन दिनों एक फिल्म के 70 से 100 करोड़ रुपये फीस लेते हैं. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी था कि फिल्म इंडियन 2 में अपने रोल के लए 150 करोड़ चार्ज किए थे. साल 1981 में कमल हासन ने अपना होम प्रोडक्शन शुरू कया था.
कमल हासन बिग बॉस तेमिल भी होस्ट करते हैं और इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बीबी तमिल के 7 सीजन के लिए उन्होंने 130 करोड़ चार्ज किए थे. कमल हासन ने NFT में भी अपना काफी पैसा इनवेस्ट किया हुआ है. कमल हासन साउथ सिनेमा के हाईपेड एक्टर्स में से एक हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमल हासन के पास चेन्नई में एक शानदार बंगला है जिसकी कीमत 130 करोड़ के आस-पास है. यूके में उनकी प्रोपर्टी है और द न्यूज मिनट के मुताबिक, लंदन में उनकी 2.5 बिलियन के आस-पास का घर भी है.
कमल हासन के पास कई लग्जरी कारें भी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपरस्टार के पास बीएमडब्यू 730एलडी और Lexus एलएक्स 570 के अलावा उनके पास कई कारें हैं. कमल हासन साउथ इंडियन सिनेमा के सबसे अमीर एक्टर्स की लिस्ट में आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -