कल्कि 2898 AD से पहले देख लें प्रभास की 8 हिट फिल्में, ओटीटी पर यहां हैं अवेलेबल
प्रभास के करियर की सुपरहिट फिल्मों की बात करें तो इसमें सबसे पहला नाम बाहुबली का है. बाहुबली: द बिगनिंग 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को एस एस राजामौली ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में प्रभास अमेंद्र बाहुबली के रोल में थे. फिल्म ने सक्सेस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रभास की बाहुबली 2 भी ब्लॉकबस्ट हिट हुई थी. ये फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने पहले दिन ही वर्ल्ड वाइड 214 करोड़ कमा लिए थे.
2013 में आई फिल्म मिर्ची डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर है. इस एक्शन ड्रामा फिल्म को कोराताला शिवा ने डायरेक्ट किया. इस फिल्म में प्रभास की परफॉर्मेंस खूब हाईलाइट हुई थी.
2023 में रिलीज हुई सलार पार्ट 1 को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी.
वर्षम 2004 में रिलीज हुई थी. फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते हैं. फिल्म कमर्शियली हिट रही थी और क्रिटिक्स से भी जबरदस्त रिव्यूज मिले थे. म्यूजिक से लेकर परफॉर्मेंस और स्टोरीलाइन तक सब कुछ एंगेजिंग था.
मिस्टर परफेक्ट रोमांटिक ड्रामा है. ये फिल्म 2011 में आई थी और इसे दसराध ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में प्रभास विक्की के रोल में थे. फिल्म को आप जी 5 पर देख सकते हैं.
2010 में आई डार्लिंग अमेजन प्राइम पर है. इस रोमांटिक ड्रामा को ए करुणाकरण ने डायरेक्ट किया था. इस रोमांटिक फिल्म पर फैंस ने भर-भरकर प्यार लुटाया था.
Chatrapathi 2005 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को एस एस राजामौली ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में प्रभास शिवाजी के रोल में थे. फैंस ने इस फिल्म को खूब प्यार दिया. एक्टिंग से लेकर स्टोरीलाइन तक सब चर्चा में रहा. इसे आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -