Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kalki 2898 Box Office Collection Day 6: 'कल्कि' बनी घरेलू बॉक्स ऑफिस पक 8वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, तोड़ा 'जेलर' का रिकॉर्ड
प्रभास की कल्कि 2898 एडी बॉक्स ऑफिस पर तूफान बन चुकी है. इस साइंस-फाई फिल्म पर दर्शक लट्टू हो चुके हैं और इसी के साथ ये फिल्म बुलेट से भी तेज रफ्तार से कमाई कर रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपहले तीन दिनों में ही इस शानदार फिल्म ने धुआंधार कारोबार किया और आसानी से 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली थी.
चौथे दिन कल्कि 2898 एडी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ क्लब में धमाकेदार एंट्री मारी.
रेगुलर वर्किंग डेज के दौरान इस फिल्म के कलेक्शन में यकीनन गिरावट आई, लेकिन फिल्म इतनी कमाई कर रही है कि टॉप कलेक्शन वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. कल्कि 2898 एडी अब रजनीकांत की जेलर और थलपति विजय की लियो के डोमेस्टिक लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर चुकी है.
छठे दिन, यानी मंगलवार को कल्कि 2898 एडी ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 27.05 करोड़ की कमाई की, इस तरह फिल्म की 6 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 371 करोड़ हो गई.
इसी के साथ, इसने जेलर (345 करोड़) और लियो (342 करोड़) के लाइफ टाइम कलेक्शन का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है और अब ये फिल्म महामारी के बाद के युग में 8वीं हाईएस्ट नेट ग्रॉसर फिल्म बन गई है.
अब इस फिल्म का अगला बड़ा टारगेट प्रभास की ही फिल्म सालार (407 करोड़) का रिकॉर्ड ब्रेक करना है. उम्मीद है कि कल्कि 2898 एडी भारत में गुरुवार को 400 करोड़ क्लब में प्रवेश कर जाएगी, और दूसरे वीकेंड पर फिल्म की कमाई में फिर तेजी आएगी. ऐसे में ये फिल्म 500 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है.
बता दें कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में टॉप पर यश की केजीएफ चैप्टर 2 है. इस फिल्म का ग्रॉस नेट कलेक्शन 856 करोड़ रुपये है.
लिस्ट में दूसरे नंबर पर आरआरआर है. इस फिल्म का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 772 करोड़ रुपये है.
तीसरे नंबर पर शाहरुख खान की जवान है. इस फिल्म का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 640.42 करोड़ रुपये है.
चौथी पोजिशन पर रणबीर कपूर की एनिमल है. इस फिल्म का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 554 करोड़ रुपये है.
पांचवें नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म पठान है. इस फिल्म का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 543.22 करोड़ रुपये है.
छठे नंबर पर सनी देओल की गदर 2 है. इस फिल्म का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 525.50 करोड़ रुपये है.
सातवीं पोजिशन पर फिल्म सालार है और इस फिल्म का डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 407 करोड़ रुपये है.
अब आठवीं पोजिशन पर जेलर को हटाकर 371 करोड़ के कलेक्शन के साथ कल्कि 2898 एडी ने कब्जा कर लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -