एक्सप्लोरर
कांतारा को कामयाब करने के लिए ऋषभ शेट्टी ने की थी जीतोड़ मेहनत, किरदार में ढलने के लिए सीखी ये 5 चीजें
Kantara: ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' को रिलीज हुए दो साल हो चुके हैं. ऐसे में हम आपको इस फिल्म में बेहतरीन किरदार के जरिए लोगों का दिल जीतने वाले ऋषभ शेट्टी की कुछ खास बातों से रूबरू करवा रहे हैं.
![Kantara: ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' को रिलीज हुए दो साल हो चुके हैं. ऐसे में हम आपको इस फिल्म में बेहतरीन किरदार के जरिए लोगों का दिल जीतने वाले ऋषभ शेट्टी की कुछ खास बातों से रूबरू करवा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/a2f9725b04b1073b8f043bc353deb12e1727686115330276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Two Years Of Kantara: साल 2022 में कंतारा की रिलीज के साथ, ऋषभ शेट्टी ने सफलता की एक सच्ची मिसाल कायम की. फिल्म के जरिए उन्होंने ना सिर्फ एक कमाल की कहानी बताई, जिसने दुनिया को भारतीय संस्कृति और परंपराओं को दिखाया बल्कि फिल्म मेकिंग में अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता को भी पेश किया. ऋषभ ने खुद ही फिल्म लिखी और डायरेक्ट की है. ऐसे में जहां उन्होंने राइटिंग और डायरेक्शन में अपनी पूरी जान डाल दी. वहीं उन्होंने लीड रोल निभाने में भी अपना बेस्ट दिया.
1/7
![‘कांतारा’ के लिए ऋषभ शेट्टी की मेहनत को तब पहचान मिली जब उन्हें बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. इतना ही नहीं, कंतारा ने 2022 के 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट का नेशनल अवॉर्ड भी जीता.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/a67b4a725ec9e9b64767dad961e866a3c4a0c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘कांतारा’ के लिए ऋषभ शेट्टी की मेहनत को तब पहचान मिली जब उन्हें बेस्ट एक्टर के नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया. इतना ही नहीं, कंतारा ने 2022 के 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट का नेशनल अवॉर्ड भी जीता.
2/7
![अब, वो फिल्म के प्रीक्वल, कंतारा चैप्टर 1 के साथ वापस आ रहे हैं. जहां वो एक बार फिर अपने किरदार के लिए अपनी डेडीकेशन दिखाएंगे. वहीं ‘कांतारा’ के दो साल पूरे होने पर हम आपको ये बता रहे हैं कि ऋषभ ने इसके लिए क्या-क्या सीखा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/7fd40af368989b46ab9653f9f03c7fa7cb30a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अब, वो फिल्म के प्रीक्वल, कंतारा चैप्टर 1 के साथ वापस आ रहे हैं. जहां वो एक बार फिर अपने किरदार के लिए अपनी डेडीकेशन दिखाएंगे. वहीं ‘कांतारा’ के दो साल पूरे होने पर हम आपको ये बता रहे हैं कि ऋषभ ने इसके लिए क्या-क्या सीखा था.
3/7
![भूता कोला - कंतारा में भूत कोला का परफॉर्मेंस असल में ऋषभ शेट्टी ने खुद किया था. एक्टर ने पारंपरिक कला में महारत हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है. उनका परफॉर्मेंस वकाई में ज़बरदस्त था और वो फिल्म का एक हाइलाइट बन कर सामने आया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/ee734e13484c4d1b6f1ac2f6643e135f400fd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भूता कोला - कंतारा में भूत कोला का परफॉर्मेंस असल में ऋषभ शेट्टी ने खुद किया था. एक्टर ने पारंपरिक कला में महारत हासिल करने के लिए बहुत मेहनत की है. उनका परफॉर्मेंस वकाई में ज़बरदस्त था और वो फिल्म का एक हाइलाइट बन कर सामने आया.
4/7
![बुल रेस - ऋषभ शेट्टी ने ‘कंतारा’ में बुल रेस का सीन बिना बॉडी डबल के किया था. कंबाला दौड़ का सीन 24 घंटे से ज्यादा समय तक फिल्माया गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/8944f93aebf61e31d7e45d5caac32e48b876f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बुल रेस - ऋषभ शेट्टी ने ‘कंतारा’ में बुल रेस का सीन बिना बॉडी डबल के किया था. कंबाला दौड़ का सीन 24 घंटे से ज्यादा समय तक फिल्माया गया था.
5/7
![खास बात ये है कि इस सीन के वक्त ऋषभ ने ना सिर्फ एक्ट किया, बल्कि डायरेक्शन भी किया. शारीरिक रूप से बेहद मुश्किल सीन का उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन उनके समर्पण को दिखाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/37188dfb83e8acdcd571bddccdd02e2f64f37.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खास बात ये है कि इस सीन के वक्त ऋषभ ने ना सिर्फ एक्ट किया, बल्कि डायरेक्शन भी किया. शारीरिक रूप से बेहद मुश्किल सीन का उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन उनके समर्पण को दिखाता है.
6/7
![कलारिपयाट्टू - अपकमिंग ‘कंतारा चैप्टर 1’ के लिए ऋषभ शेट्टी ने कलारीपयट्टू सीखा है, जो दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे साइंटिफिक मार्शल आर्ट में से एक है. इस प्राचीन कला में महारत हासिल करने और फिल्म के लिए अपने कौशल को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने एक साल तक कड़ी ट्रेनिंग की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/b33e6f665ccebff745844823852eef35400b9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कलारिपयाट्टू - अपकमिंग ‘कंतारा चैप्टर 1’ के लिए ऋषभ शेट्टी ने कलारीपयट्टू सीखा है, जो दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे साइंटिफिक मार्शल आर्ट में से एक है. इस प्राचीन कला में महारत हासिल करने और फिल्म के लिए अपने कौशल को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने एक साल तक कड़ी ट्रेनिंग की है.
7/7
![ट्रांसफॉर्मेशन – ‘कंतारा चैप्टर 1’ के फर्स्ट लुक में ऋषभ शेट्टी का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है. उनका शरीर पहले से ज़्यादा मस्कुलर और टोन्ड दिख रहा है. जो इस बात को दर्शाता है कि उन्होंने इस किरदार के लिए कितनी मेहनत की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/30/5771003fafd3dd4595f961a75d8a0f1ffd910.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ट्रांसफॉर्मेशन – ‘कंतारा चैप्टर 1’ के फर्स्ट लुक में ऋषभ शेट्टी का फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है. उनका शरीर पहले से ज़्यादा मस्कुलर और टोन्ड दिख रहा है. जो इस बात को दर्शाता है कि उन्होंने इस किरदार के लिए कितनी मेहनत की है.
Published at : 30 Sep 2024 02:42 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)