करण जौहर ने जया बच्चन के साथ ऐसा क्यों किया? बोले- 'कभी-कभी अच्छी चीज़ों को अलग...'
फिल्म में जया बच्चन के कैरेक्टर की काफी चर्चा हुई. कुछ लोगों ने जया के इस किरदार को उनके बर्ताव के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट बताया तो कई लोगों ने इसे नापसंद भी किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब खुद करण ने इस बारे में अपना राय रखी है कि उन्होंने अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन को नेगेटिव किरदार क्यों दिया.
इंडियन एक्सप्रेस के शो एक्सप्रेस अड्डा में इस सवाल का जवाब देते हुए करण ने कहा, 'ये किरदार ही दरअसल इस तरह का था खिलाफ वाला.ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन उनकी छवि बहुत अच्छई है'
'मेरे लिए वो मां समान हैं. तो जब मैं इस तरह किरदार को कास्ट कर रहा था. तो मैंने सोचा उनके लिए ये शानदार रोल होगा जो बिल्कुल उनके उन किरादारों के विपरीत होगा जो उन्होंने अब तक निभाए हैं'
'कभी- कभी अच्छी चीज़ों को अलग तरह से करना अच्छा होता है आपको बता दें कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में जया बच्चन को रणवीर सिंह की दादी धनलक्ष्मी रंधावा का रोल निभाया है.
आपको बता दें कि करण जौहर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मजबूती पकड़ बनाए हुए है. रिलीज़ के बाद 25 दिन में फिल्म ने भारत में 145.85 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.वहीं वर्ल्ड वाइड तो फिल्म 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -