थाईलैंड में कीर्ति सुरेश ने पति एंटनी संग एंजॉय किया हनीमून, एक्ट्रेस ने शेयर की तस्वीरें, आखिरी फोटो ने फैंस की बढ़ाई टेंशन
बता दें कि कीर्ति ने सोशल मीडिया पर थाईलैंड में अपने हनीमून की दिल छू लेने वाली तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि कीर्ति ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें वे सिंगल ही नजर आ रही हैं और शायद उनके पति एंटनी उनकी तस्वीरें क्लिक करने में बिजी रहे.
कीर्ति हनीमून पर थाईलैंड के किसी आईलैंड पर हैं. इस तस्वीर में हैट लगाए ब्लू कलर के आउटफिट में काफी प्यारी लग रही हैं और वे फूड एंजॉय करती दिख रही हैं.
कीर्ति ने इस दौरान आईलैंड पर खूब बोटिंग भी की. इस तस्वीर में एक्ट्रेस ने बैक से पोज किया है. वे बड़ा सा हैट लगाए हुए हैं और नाव में बैठी दिख रही हैं.
इस तस्वीर में कीर्ति का साइड फेस नजर आ रहा है और गॉगल्स लगाए हुए कुछ सोचती हुई नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर में कीर्ती सन किस्ड सेल्फी देती नजर आ रही हैं और वे बेहद प्यारी लग रही हैं.
कीर्ति ने रोड पर टू व्हीलर राइड भी खूब की. इस तस्वीर में बेबी जॉन एक्ट्रेस येलो कलर का टॉप पहने हुए सिर पर हेलमेट लगाए नजर आ रही हैं और टू व्हीलर पर बैठे हुए रिकॉर्डिंग भी कर रही हैं.
इस दौरान कीर्ति ने नारियल पानी भी खूब पीया इसकी तस्वीर भी एक्ट्रेस ने शेयर की है.
कीर्ति ने हनीमून पर थाई फूड को खूब एंजॉय किया.
कीर्ति ने थाईलैंड में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलक भी शेयर की है.
इस तस्वीर में एक्ट्रेस अपने पति संग अपना आसमान में हो रही आतिशबाजी को एंजॉय करती दिख रही हैं. कपल की ये तस्वीर बैक से है. इससे पहले भी इसी तरह के पोज में कीर्ति ने दीवाली की तस्वीर पोस्ट की थी.
इस तस्वीर में कीर्ति मिरर सेल्फी लेती दिख रही हैं. ये फोटो बयां कर रही हैं कि बेबी जॉन एक्ट्रेस ने थाईलैंड में अपने रोमांटिक वेकेशन के दौरान खूब मस्ती की.
हालांकि एक्ट्रेस की आखिरी तस्वीर ने फैंस को परेशान कर दिया. दरअसल पोटो में एक्ट्रेस ब्लैंकेट ओढ़े हुए मुंह में थर्मामीटर लगाए नजर आ रही हैं. कीर्ति ने फैंस को बताया है कि वे हनीमून के दौरान बीमार पड़ गई और उन्हें फीवर हो गया. जिसके बाद उन्हें रेस्ट करना पड़ा. कीर्ति सुरेश ने कैप्शन में लिखा है, ये सब मैं कवर अप करने के लिए डाल रही हूं क्योंकि रियल में तो कुछ और ही हुआ था. आखिर तक देखिएगा तस्वीरें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -