KGF स्टार Yash के गांव वाले फैलाते थे फेक न्यूज, एक्टर हर रोज सुनते थे खुद से जुड़े अजीबो गरीब किस्से
केजीएफ से देश भर में जाने पहचाने जाने वाले यश कर्नाटक के छोटे गांव के रहने वाले हैं. फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले यश रोडवेज में ड्राइवर के तौर पर काम किया करते थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकहते हैं ना जब कोई शख्स कामयाब होता है तो अपने साथ-साथ अपने शहर अपने देश का नाम भी रोशन करता है. कुछ ऐसा ही यश के साथ भी हुआ. लेकिन इस बीच यश के गांव वालों ने उनके बारे में कुछ ऐसी बातें फैलाई जिसको सुन एक्टर को भी हंसी आ जाया करती है.
जब लोग यश के बारे में पड़ताल करने के लिए उनके गांव पहुंचे तो गांव वाले उनके बारे में अजीबो गरीब किस्से सुनाए करते थे. कोई कहता था कि वह अपने स्ट्रगल के दिनों में 5 दिन नहीं नहाया करते थे तो कोई कुछ और कहानी बताया करता था.
यश ने बताया कि कैसे लोग खबरों में आने के चलते मेरे बारे में कहानियां बनाया करते थे. कोई कहता था वह कुछ दिनों तक खाना नहीं खाया था तो मैंने उसे खाना दिया, तो किसी ने कहा इसे मैंने थिएटर में इंट्रोड्यूस कराया था. कोई मुझे अपना क्लासमेट बताता था.
फिल्म कंपेनियन से हुई बातचीत में एक्टर ने बताया कि नहाने वाली बात मुझसे बर्दाश्त नहीं हुई तो मैंने उस व्यक्ति को कॉल लगाया और बोला- भाई मैं कब 5 दिन तक नहीं नहाया ? तुम्हें क्रेडिट लेना है तो ले लो, कोई बात नहीं.. लेकिन बकवास मत फैलाओ.
यश ने बताया कि बदलते दौर के साथ आपको अपने अंदर कुछ बदलाव लाने पड़ते हैं. आप जहां से निकलकर आते हैं वहां आपकी इज्जत नहीं करते लोग, वो आपके बारे में कुछ भी बातें फैलाते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -