Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कुली बनकर सामान ढोया…बस कंडक्टर बने, दर-दर की ठोकरें खाईं, आज एक मिनट का एक करोड़ वसूलता है ये बच्चा, पहचाना क्या?
अगर आप ऊपर वाली तस्वीर को देखकर इस बच्चे को नहीं पहचान पा रहे हैं, तो दिमाग पर ज्यादा जोर मत डालिए, क्योंकि आज हम ना सिर्फ आपको इनका नाम बताने वाले हैं बल्कि उनके स्ट्रगल की उस दास्तां से रूबरू करवाएंगे. जिसे सुन आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल तस्वीर में नजर आ रहा ये बच्चा साउथ इंडस्ट्री के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत हैं. जिन्होंने अपनी एक्टिंग के जलवे साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड में बिखेरे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरजनीकांत आज भले ही सुपरस्टार कहलाते हैं, लेकिन एक दौर था जब एक्टर को अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल देखने पड़ा था. दरअसल बचपन से ही एक्टिंग का शौक रखने वाले रजनीकांत का जन्म बेहद गरीब परिवार में हुआ था.
इसलिए परिवार का गुजारा चलाने के लिए पहले एक्टर कुली बने और फिर उन्होंने बस कंडेक्टर की नौकरी ज्वाइन कर ली. हालांकि लाइफ के उस दौर में भी एक्टर काफी पॉजिटीव रहते थे. क्योंकि उनको यकीन था कि एक दिन नो एक्टिंग की दुनिया में राज करने वाले हैं.
जब रजनीकांत बस में कंडेक्टर का काम करते थे तो उनकी मुलाकात एक दिन फिल्म डायरेक्टर के. बालचंद्र से हुई. जो एक्टर को देखकर इतने इंप्रेस हुए थे कि उन्होंने रजनीकांत को अपनी फिल्म 'अपूर्वा रागनगाल' के लिए साइन कर लिया. लेकिन एक्टर की किस्मत का सिक्का अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' से चमका. जिसका साउथ में रीमेक बनाया गया. इस फिल्म का नाम ‘बिल्ला’ था. जिसमें रजनीकांत लीड रोल में थे और ये फिल्म सुपर-डुपर हिट थी.
इसके बाद रजनीकांत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा औऱ धीरे-धीरे साउथ ही नहीं बॉलीवुड में भी उनके नाम का सिक्का चलने लगा. बता दें कि आज साउथ में लोग रजनीकांत को भगवान मानकर पूजते हैं और थलाइवा कहते हैं.
कभी बस कंडेक्टर की नौकरी से कुछ रूपए कमाने वाले रजनीकांत आज एक फिल्म के लिए करोड़ों की फीस मिलती है. रजनीकांत ने अपने हालिया फिल्म ‘जेलर’ के लिए 110 करोड़ की फीस के साथ फिल्म के प्रोफिट से 100 करोड़ रुपए लिए थे. Financial Express के मुताबिक एक्टर की नेटवर्थ 430 करोड़ रुपये है.
बता दें कि इन दिनों रजनीकांत फिल्म ‘लाल सलाम’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें वो कुछ मिनट के कैमियो रोल में है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके लिए एक्टर एक मिनट के लिए एक करोड़ की फीस वसूल रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -