Leo: करोड़ों का बंगला..लग्जरी गाड़ियां, रियल में भी किंग वाली लाइफ जीते हैं ‘लियो’ स्टार थलापति विजय, नेटवर्थ उड़ा देगी होश
थलापति विजय साउथ सिनेमा के महंगे स्टार्स में से एक है. उनके एक्शन और स्टाइल को लोग काफी पसंद करते हैं. यही वजह है कि वो सिर्फ पर्दे पर ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी किंग वाली लाइफ जीते हैं. आज हम आपको उनकी आलीशान जिंदगी के बारे में बताने जा रहे हैं...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविजय को साउथ सिनेमा में काम करते हुए करीब दो दशक हो चुके हैं. यही वजह है कि उनकी फीस में तगड़ा इजाफा हुआ है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्टर कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार एक्टर ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘लियो’ के लिए 120 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं.
बात करें एक्टर के घर की तो विजय अपनी फैमिली के साथ चेन्नई के नीलांकरई के कैसुरिना ड्राइव स्ट्रीट में बने एक आलीशान बंगले में रहते हैं. एक्टर के इस घर की कीमत करोड़ों रुपए की है.
बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टिंग के साथ विजय को महंगी गाड़ियों का भी शौक है. एक्टर के गैराज में आपको 2.5 करोड़ रुपये की रोल्स रॉयस घोस्ट, 1.17 करोड़ रुपये की ऑडी ए8 के अलावा, रेंज रोवर इवोक, मर्सिडीज बेंज जीएलए जैसी गाड़ियां शामिल है.
वहीं जीक्यू इंडिया के अनुसार थलापति विजय की नेटवर्थ करीब 410 करोड़ रुपये के करीब है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -