Leo Box Office Collection Day 11: अब 300 करोड़ से इंच भर दूर है Vijay Thalapathy की Leo, संडे को करेगी ताबड़तोड़ कमाई! जानें आंकड़े
साउथ सुपरस्टार विजय थलापति की फिल्म 'लियो' का फैंस को लंबे समय से इंतजार था. फिल्म 19 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज हुई थी. 'लियो' को लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'लियो' को रिलीज हुए 11 दिन हो गए हैं और फिल्म ग्यारह दिनों के बिजनेस के साथ लगभग 300 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. विजय थलापति की फिल्म का न सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार कर रही है बल्कि वर्ल्डवाइड भी अच्छी कमाई कर रही है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट की मुताबिक 'लियो' ने शनिवार को 11.9 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं संडे को फिल्म 12.71 करोड़ कमा सकती है. इसी के साथ फिल्म का टोटल कलेक्शन 296.51 करोड़ रुपए हो जाएगा.
साउथ स्टेट्स में 'लियो' का जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. सिर्फ केरल में ही फिल्म ने 10 दिनों में 50 करोड़ कमाए है. इसी के साथ यह केरल बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी से कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने शुरुआती दो दिनों में ही 100 करोड़ कमा लिए थे. अब फिल्म 500 करोड़ के क्लब में एंट्री ले चुकी है.
विजय थलापति 'लियो' में लीड किरदार अदा करते नजर आए हैं. उन्होंने हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से कस्बे में रहने वाले एक कैफे ओनर का रोल प्ले किया है, जो एक ड्रग कार्टेल के जाल में फंस जाता है.
फिल्म में एक्ट्रेस तृषा कृष्णन ने विजय की पत्नी का किरदार निभाया है. इसके अलावा संजय दत्त विलेन के रोल में दिखाई दिए हैं. प्रिया आनंद और अर्जुन सरजा भी फिल्म का हिस्सा हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -