एक्सप्लोरर
Leo Box Offiec Collection: थलपति vijay स्टारर 'लियो' का जलवा...'जेलर', 'जवान' जैसी बिग हिट्स को पछाड़ कमाई का ये धांसू रिकॉर्ड बनाया
Leo Box Offiec Collection: साउथ एक्टर थलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ का जलवा प्री सेल्स में ही दिखाई देने लगा है. फिल्म ने ‘जेलर’ और ‘जवान’ को पीछे छोड़ते हुए रिलीज से पहले ही एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है.
![Leo Box Offiec Collection: साउथ एक्टर थलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ का जलवा प्री सेल्स में ही दिखाई देने लगा है. फिल्म ने ‘जेलर’ और ‘जवान’ को पीछे छोड़ते हुए रिलीज से पहले ही एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/18/226a785cc78c75ab987cf7c6e70919a91697641939928276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रिलीज से पहले 'लियो' ने बनाया रिकॉर्ड
1/6
![थलपति विजय की ‘लियो’ ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया है. फिल्म ने ना सिर्फ ‘जेलर’ और ‘जवान’ जैसी बिग हिट्स की धमक के बीच एक धमाकेदार एंट्री की है. बल्कि USA प्रीमियर में फिल्म ने एक मिलियन डॉलर की तगड़ी कमाई भी की है. विजय की फिल्म लियो अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर ऐसा करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. इससे पहले एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने ये कमाल कर दिखाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/18/134ce63057f068a219a0df338fb0b72304b3a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
थलपति विजय की ‘लियो’ ने रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया है. फिल्म ने ना सिर्फ ‘जेलर’ और ‘जवान’ जैसी बिग हिट्स की धमक के बीच एक धमाकेदार एंट्री की है. बल्कि USA प्रीमियर में फिल्म ने एक मिलियन डॉलर की तगड़ी कमाई भी की है. विजय की फिल्म लियो अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर ऐसा करने वाली दूसरी फिल्म बन गई है. इससे पहले एसएस राजामौली की फिल्म RRR ने ये कमाल कर दिखाया था.
2/6
![थलपति विजय ने एक बार फिर डायरेक्टर लोकेश कनघराजस के साथ लियो में काम किया है और इसका नतीजा प्री सेल्स में ही दिखने लगा है. USA में विजय की इस एक्शन पैक्ड फिल्म का जबरदस्त प्रदर्शन दिखा है. साल 2023 में एक मिलियन डॉलर बटोरने वाली लियो पहली फिल्म बन चुकी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/18/62bf1edb36141f114521ec4bb4175579f358e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
थलपति विजय ने एक बार फिर डायरेक्टर लोकेश कनघराजस के साथ लियो में काम किया है और इसका नतीजा प्री सेल्स में ही दिखने लगा है. USA में विजय की इस एक्शन पैक्ड फिल्म का जबरदस्त प्रदर्शन दिखा है. साल 2023 में एक मिलियन डॉलर बटोरने वाली लियो पहली फिल्म बन चुकी है.
3/6
![जेलर, जवान, थिनुवु और पठान जैसी बिग हिट्स के बीच लियो ने अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का रास्ता भी तलाशा और नया रिकॉर्ड भी बना डाला. विजय की एक्शन ड्रामा फिल्म ने USA प्रीमियर में 2023 की सबसे बड़ी हिट का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म के डिस्ट्रीब्यूर्स ने फिल्म के इस अचीवमेंट को लेकर नया पोस्टर भी रिवील किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/18/daa79432b242c16e82493597a4d8c41fa08fd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जेलर, जवान, थिनुवु और पठान जैसी बिग हिट्स के बीच लियो ने अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का रास्ता भी तलाशा और नया रिकॉर्ड भी बना डाला. विजय की एक्शन ड्रामा फिल्म ने USA प्रीमियर में 2023 की सबसे बड़ी हिट का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. फिल्म के डिस्ट्रीब्यूर्स ने फिल्म के इस अचीवमेंट को लेकर नया पोस्टर भी रिवील किया है.
4/6
![खास बात ये कि विजय की फिल्म लियो USA में 1000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की जा रही है. साथ ही लगातार बढ़ती टिकट डिमांड को देखते हुए इसे और बढ़ाने की प्लानिंग भी की जा रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/18/5eb701b0929fee27a0592f5b85b8e40a45449.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खास बात ये कि विजय की फिल्म लियो USA में 1000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज की जा रही है. साथ ही लगातार बढ़ती टिकट डिमांड को देखते हुए इसे और बढ़ाने की प्लानिंग भी की जा रही है.
5/6
![सिर्फ USA ही नहीं विजय की ये एक्शन ड्रामा फिल्म कई ओवरसीज लोकेशन्स जैसे UK, गल्फ में भी जबरदस्त बज बना चुकी है और भारी संख्या में दर्शकों को खींच रही है. फिल्म के पहले दिन के ओवरसीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने इसे 2023 की सबसे बड़ी हिट तमिल फिल्म बना दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/18/2945e1748ddbd34928b4cd048f7b22b23aee6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सिर्फ USA ही नहीं विजय की ये एक्शन ड्रामा फिल्म कई ओवरसीज लोकेशन्स जैसे UK, गल्फ में भी जबरदस्त बज बना चुकी है और भारी संख्या में दर्शकों को खींच रही है. फिल्म के पहले दिन के ओवरसीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने इसे 2023 की सबसे बड़ी हिट तमिल फिल्म बना दिया है.
6/6
![थलतपि विजय की फिल्म लियो तमिल, तेलुगु और कन्नड़ के साथ हिंदी में भी रिलीज की जा रही है. 19 अक्टूबर को फिल्म सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी और इससे पहले ही इसके टिकटों के लिए दिख रही मारामारी साफ कर देती है कि ये विजय के करियर की बंपर हिट फिल्मों में शुमार होने जा रही है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/18/3b3eb8dc9749b141b92a21a79ce80fb714270.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
थलतपि विजय की फिल्म लियो तमिल, तेलुगु और कन्नड़ के साथ हिंदी में भी रिलीज की जा रही है. 19 अक्टूबर को फिल्म सिल्वर स्क्रीन्स पर रिलीज होगी और इससे पहले ही इसके टिकटों के लिए दिख रही मारामारी साफ कर देती है कि ये विजय के करियर की बंपर हिट फिल्मों में शुमार होने जा रही है.
Published at : 18 Oct 2023 08:45 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)