South Celebs: किसी ने बीमारी तो किसी ने गंभीर चोट के बाद की दमदार वापसी, काफी टफ रही इन साउथ सितारों की जिंदगी
महेश बाबू (Mahesh Babu) काफी समय से माइग्रेन की समस्या से पीड़ित थे, जिसका वो काफी समय से ट्रीटमेंट करा रहे थे. अब एक्टर पूरी तरह से फिट एंड फाइन हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसामंथा रुथ प्रभु इन दिनों 'सिटाडेल इंडिया' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया था कि वो एक रेयर एंटी इम्यून बीमारी मायोसाइटिस से जंग लड़ रही हैं. इस बीमारी में शरीर की मसल्स काम करना बंद कर देती हैं.
रजनीकांत ब्रोंकाइटिस नाम की गंभीर बीमारी से लंबे समय तक पीड़ित रहे, जिसके चलते उन्हें काफी समय तक आईसीयू में भी रखा गया था.
'राधे श्याम' की रिलीज से पहले प्रभास विदेश में अपनी नी सर्जरी करवाने चले गए थे. 'बाहुबली' की शूटिंग के समय उन्हें गंभीर चोट आ गई थीं.
राणा दग्गुबाती ने अपनी सेहत समस्या के बारे में बताया था कि वो स्वास्थ्य की बड़ी समस्या का सामना कर चुके हैं. एक समय उनकी हेल्थ कंडीशन इतनी खराब हो गई थी कि उनकी जान जाने की नौबत आ गई थी. उनका कहना है कि वे एक बार किडनी और दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे और उन्हें स्ट्रोक या हेमरेज जैसी कोई गंभीर समस्या होने के 70 प्रतिशत चांसेस थे.
लिंगामेट फ्रेक्चर के चलते पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) अपना काम नहीं कर पा रही थीं. सोशल मीडिया पर अपनीफोटो शेयर कर उन्होंने अपनी परेशानी का जिक्र किया था. हालांकि अब वो पूरी तरह से ठीक हैं और जल्द ही 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आएंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -