South Stars: अपने ही कोस्टार पर दिल हार बैठे थे साउथ के ये सुपरस्टार, फिर धूमधाम से रचाई शादी
महेश बाबू- इस लिस्ट का सबसे पहला नाम साउथ इंडस्ट्री के टॉप एक्टर महेश बाबू का है. जिन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस नम्रता शिरोडकर से शादी की है. दोनों की मुलाकात फिल्म 'वामसी' के सेट पर ही हुई थी. तभी उनका प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने शादी कर ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी - तेलुगु फिल्म स्टार वरुण तेज ने हाल ही में एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी से शादी की है. दोनों का प्यार फिल्म 'अंतरिक्षम 9000 केएमपीएच' के सेट पर शुरू हुआ था.
सूर्या और ज्योतिका – तमिल स्टार सूर्या का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. एक्टर ने साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस ज्योतिका से शादी की है. दोनों ने एकसाथ कई फिल्में की है. इसी दौरान उनका प्यार की शुरुआत हुई और दोनों ने शादी कर ली.
नागार्जुन और आमला अक्किनेनी – साउथ के दिग्गज एक्टर नागार्जुन ने भी अपनी को-स्टार अमाला मुखर्जी से शादी की है.
सामंथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य – इस लिस्ट में नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य का भी नाम है. जिन्होंने अपनी कोस्टार सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी. दोनों पहली बार फिल्म 'ये माया चेसवा' के सेट पर मिले थे और एक-दूसरे को दिल दे बैठे. हालांकि दोनों की शादी ज्यादा नहीं चल पाई और कपल तलाक लेकर अलग हो चुका है.
पवन कल्याण और रेणु देसाई – लिस्ट में तेलुगु फिल्म स्टार पवन कल्याण भी शामिल है. पवन ने अपनी को-स्टार रेणु देसाई से शादी की थी. हालांकि बाद में दोनों का तलाक हो गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -