Aparna-Deepak Wedding Photos: साउथ एक्टर दीपक परम्बोल ने की मलयालम एक्ट्रेस अपर्णा दास से शादी, वायरल हुई तस्वीरें
2 अप्रैल को एक्टर दीपक परम्बोल ने अपर्णा दास को टैग करते हुए अपनी शादी की डेट की अनाउंसमेंट की थी. जिसमें बताया गया था कि 24 अप्रैल, डेट सेव कर लें. इसमें दूल्हा और दुल्हन की तस्वीरें भी नजर आई थीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'मंजुम्मेल बॉयज' एक्टर दीपक परम्बोल ने 24 अप्रैल को एक्ट्रेस ने अपर्णा दास से शादी कर ली है. केरल के गुरुवयूर मंदिर में दीपक और अपर्णा ने मलयालमय रीति-रिवाज से शादी की है.
केरल में हुई इस पारंपरिक शादी में दीपक और अपर्णा के परिवार के लोग और खास दोस्त ही शामिल हुए. एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं.
शादी के समय दूल्हा बने दीपक ने रेश्मी धोती पहनी थी, वहीं एक्ट्रेस अपर्णा ने भारी कढ़ाई वाले हरे ब्लाउज के साथ केरल की पारंपरिक साड़ी पहनी हुई थी. दोनों अपनी इस शादी में बेहद खुश नजर आ रहे थे.
बता दें, अपर्णा दास और दीपक परम्बोल पिछले कुछ सालों से रिलेशनशिप में थे, जिसे उन्होंने शादी का नाम दे दिया है. शादी के बाद इस जोड़े ने कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपनी खुशी फैंस के साथ शेयर की है.
अपर्णा दास ने मलयालम फिल्म नजन प्रकाशन से डेब्यू किया था और फिल्म मनोरम से फेमस हुईं. इन्होंने थलापति विजय की फिल्म बीस्ट में अहम भूमिका निभाई थी.
वहीं अगर दीपक परम्बोल की बात करें तो उन्होंने फिल्म मलारवाडी आर्ट्स क्लब से मलयालम फिल्मों में डेब्यू किया था. हाल ही में उनकी फिल्म मंजुम्मेल बॉयज रिलीज हुई थी जो सुपरहिट रही.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -