Mammootty Birthday: 'साउथ के अंबानी' कहलाते हैं 'ममूटी', 100 करोड़ की तो सिर्फ कारें है, इतने करोड़ है टोटल नेटवर्थ
ममूटी का जन्म 7 सितंबर 1951 को केरल के अलाप्पुझा जिले के चंदिरूर में हुआ था. बहुत कम लोग जानते होंगे कि एक्टर का असली नाम मुहम्मद कुट्टी पनिपरमबिल इस्माइल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appममूटी मुख्य रुप से मलयालम फिल्मों में काम करते हैं. हालांकि उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी भाषा के अलावा तमिल और तेलुगु सिनेमा की फिल्मों में भी काम किया है.
ममूटी की पहली फिल्म थी 'विलक्कांउन्दु स्वप्नंगल'. ये फिल्म साल 1980 में रिलीज हुई थी. सिने जगत में ममूटी को 43 साल से भी ज्यादा समय हो गया है. अपने लंबे करियर में उन्होंने करीब 400 फिल्में की हैं.
ममूटी अपने लंबे और सफल करियर में तीन बार नशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं. भारत सरकार ने उन्हें 'पद्म श्री' से भी सम्मानित किया है. उनके नाम एक साल में 35 फिल्में करने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.
ममूटी अपनी फिल्मों और एक्टिंग के अलावा अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल से भी सुर्खियां बटोरते रहते हैं. ममूटी कोच्चि में अपनी फैमिली के साथ एक आलीशान घर में रहते हैं. जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये है.
ममूटी के पास दस-बीस नहीं बल्कि 369 कारें है. इनमें जगुआर XJ-L (कैवियर), मर्सिडीज, ऑडी, पोर्श, टोयोटा फॉर्च्यूनर सहित कई लग्जरी ब्रांड की गाड़ियां शामिल है. बताया जाता है कि उनकी सभी कारों की कीमत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
ममूटी ने खूब शोहरत के साथ ही खूब दौलत भी कमाई है. 'द फाइनेंशियल एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के मुताबिक मलयालम एक्टर की टोटल नेटवर्थ 340 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -