क्रिश्चियन से हिंदू बनीं, इंग्लिश लिटरेचर की ज्ञानी भी हैं और साउथ की सुपरस्टार भी, जानें कौन हैं ये
क्या आप जानते हैं कि नयनतारा का असली नाम नयनतारा नहीं है. ये तो उनका स्क्रीन नाम है. उनका असली नाम डायना मरियम कुरियन है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनयनतारा फिल्मों में डायरेक्ट नहीं आईं, बल्कि इसके पहले वो कई टीवी शोज होस्ट कर चुकी हैं. इन शोज में लाइफस्टाइल और फैशन से जुड़े शोज होते थे.
नयनतारा पढ़ाई में भी बहुत अच्छी थीं. वो एक्ट्रेस नहीं बल्कि सीए बनना चाहती थीं. लेकिन इंडस्ट्री में आने के बाद उनका ये सपना अधूरा ही रह गया.
आपको मालूम है नयनतारा जन्म से हिंदू नहीं थीं. डेक्कन हेराल्ड के मुताबिक उनका जन्म एक मलयाली सीरियन-क्रिश्चियन परिवार में हुआ था. लेकिन साल 2011 में उन्होंने हिंदू हिंदू धर्म अपना लिया. और उनका स्क्रीन नाम ही उनका ओरिजनल नाम बन गया.
हिंदू धर्म अपनाने के बाद नयनतारा अक्सर तिरुपति, ऋषिकेश और हरिद्वार जैसे तीर्थ स्थानों में भी पूरी आस्था के साथ जाने लगीं.
नयनतारा की पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर में डिग्री ली है.
नयनतारा न सिर्फ एक्ट्रेस हैं बल्कि एक अच्छी बिजनेस वुमन भी हैं. वो फिल्म प्रोड्यूसर के साथ-साथ इनवेस्टर भी हैं. इंडिया टुडे के मुताबिक, उन्होंने एक लिप बाम कंपनी में इनवेस्ट भी किया है. नयनतारा अपनी फिल्म के लिए 12-15 करोड़ रुपये तक चार्ज करती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -