सेरोगेसी से लेकर प्राइवेट तस्वीरें लीक होने तक, श्रीराम को मांसाहारी बताने से पहले इन विवादों में फंस चुकी हैं साउथ की लेडी सुपरस्टार
दरअसल नयनतारा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'अन्नपूर्णानी' की वजह से विवादों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस की इस फिल्म में भगवान श्रीराम को मांसाहारी बताया गया. जिसको लेकर काफी विवाद मचा. वहीं बढ़ते बवाल को देखते हुए नयनतारा ने माफी भी मांग ली थी. लेकिन बता दें कि ये पहली बार नहीं हुआ बल्कि इससे पहले भी एक्ट्रेस कई तरह के विवादों में फंस चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसरोगेसी मुद्दा – सबसे पहले बात करते हैं नयनतारा की पर्सनल लाइफ की. एक्ट्रेस ने विग्नेश शिवन से साल 2022 में शादी की थी और शादी के कुछ वक्त बाद इस कपल ने सेरोगेसी के जरिए अपने जुड़वा बच्चों, उलाग और उयिर का वेलकम किया.
जिसके बाद अपेक्षित सरोगेसी कानून के उल्लंघन पर जबरदस्त विवाद छिड़ गया था. विवाद के बाद तमिलनाडु सरकार ने जांच के आदेश भी दिए थे. जिसके बाद तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग ने मामले की स्पष्टता बताते हुए ये साफ किया था कि कपल ने किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया है.
तमिल फिल्मों में लगा था बैन – बहुत कम लोग जानते होंगे कि नयनतारा के करियर में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने उनपर एक साल के लिए बैन लगा दिया था. ऐसा इसलिए हुआ था क्योंकि नयनतारा ने कार्थी स्टारर फिल्म 'पैय्या' के मेकर्स के साथ सहयोग नहीं किया था. इतना ही नहीं मेकर्स ने ये दावा किया था कि एक्ट्रेस ने 20 लाख रुपये एडवांस लिए थे, जो उन्होंने वापस करने से इनकार कर दिया.
तिरुपति मंदिर में चप्पल पहनना – दरअसल ये विवाद उस वक्त है. जब एक्ट्रेस ने विग्नेश शिवन से शादी की थी. इसके बाद दोनों दर्शन के लिए तिरुपति मंदिर गए थे. इस दौरान एक्ट्रेस जूत पहने हुए मंदिर में स्पॉट हुई थी. इसको लेकर उन्हें कानूनी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा था. फिर एक्ट्रेस ने इसपर माफी भी मांगी थी.
नयनतारा और प्रभुदेवा विवाद – एक वक्त में नयनतारा फेमस डांसर, कोरियोग्राफर और फिल्ममेकर प्रभुदेवा के प्यार में दीवानी थी. दोनों के अफेयर को लेकर भी उस वक्त में खूब बवाल मचा था. कहा जाता है कि नयनतारा ने प्रभुदेवा की पत्नी से शादी करने के लिए परमिशन भी मांगी थी. जिसके बाद ये मामला पुलिस तक भी पहुंची था.
सिम्बु और नयनतारा विवादः प्रभुदेवा के अलावा नयनतारा का रिश्ता एक्टर सिम्बु के साथ भी रह चुका है. दोनों कई साल तक रिलेशनशिप में थे. लेकिन फिर दोनों का रिश्ता टूट गया. इसी बीच नयनतारा और सिम्बु की कुछ प्राइवेट तस्वीरें लीक हो गई. जिसकी वजह से एक्ट्रेस कई दिनों तक विवादों में रही थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -