एक्सप्लोरर
नयनतारा ने ग्रीस में सेलिब्रेट किया बच्चों का दूसरा बर्थडे, शेयर की परफेक्ट फैमिली फोटोज
Nayanthara Sons Birthday: साउथ की स्टार अपनी फैमिली के साथ हमेशा समय बिताती हैं. खासकर दोनों बच्चों के वो खुश रहती हैं. नयनतारा और विग्नेश के दोनों बेटे 2 साल के हो गए हैं.
![Nayanthara Sons Birthday: साउथ की स्टार अपनी फैमिली के साथ हमेशा समय बिताती हैं. खासकर दोनों बच्चों के वो खुश रहती हैं. नयनतारा और विग्नेश के दोनों बेटे 2 साल के हो गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/27/d1f1b9194bed7fb607fe5202049782e01727410447349355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नयनतारा और विग्नेश ने ग्रीस में दोनों बेटों का बर्थडे सेलिब्रेट किया. बच्चों के साथ बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज एक्ट्रेस ने शेयर की हैं.
1/6
![नयनतारा और विग्नेश के दोनों बेटे उयिग और उलग दो साल के हो गए हैं. बच्चों का बर्थडे इस बार नयनतारा और विग्नेश ने ग्रीस में सेलिब्रेट किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/27/655420ef89132b3b2bf17c1d0ca4143a7ec9c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नयनतारा और विग्नेश के दोनों बेटे उयिग और उलग दो साल के हो गए हैं. बच्चों का बर्थडे इस बार नयनतारा और विग्नेश ने ग्रीस में सेलिब्रेट किया.
2/6
![नयनतारा ने बच्चों के बर्थडे पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. जिसमें दोनों ने बच्चों को गोद में लिया हुआ है. इन तस्वीरों को देखकर हर कोई परफेक्ट फैमिली फोटो कह रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/27/c457a1940910bad9e6cd2f35af62533b513ca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नयनतारा ने बच्चों के बर्थडे पर स्पेशल पोस्ट शेयर किया है. जिसमें दोनों ने बच्चों को गोद में लिया हुआ है. इन तस्वीरों को देखकर हर कोई परफेक्ट फैमिली फोटो कह रहा है.
3/6
![फोटो में नयनतारा व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं. नहीं विग्नेश ने व्हाइट शर्ट के साथ पैंट पहनी है. दोनों ने गोद में बच्चों को लिया हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/27/79af386d832f9f1a7977f1704df5cf21bd75f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फोटो में नयनतारा व्हाइट आउटफिट में नजर आ रही हैं. नहीं विग्नेश ने व्हाइट शर्ट के साथ पैंट पहनी है. दोनों ने गोद में बच्चों को लिया हुआ है.
4/6
![नयनतारा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- जन्मदिन मुबारक हो मेरे अज़हगन. तुम दोनों के साथ बिताया हर पल ऐसा लगता है जैसे मैंने उस छोटे से पल में पूरी ज़िंदगी जी ली हो. प्यार भरी ज़िंदगी की जादुई ताकत आप ही हैं. इस अवास्तविक ज़िंदगी के लिए शुक्रिया मैं तुम दोनों को अपने पूरे दिल और आत्मा से प्यार करती हूं मेरे प्यारे उइर बेबी और उलग बेबी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/27/dcac893abb58e83ed5a14276d559cf40fccb0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नयनतारा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- जन्मदिन मुबारक हो मेरे अज़हगन. तुम दोनों के साथ बिताया हर पल ऐसा लगता है जैसे मैंने उस छोटे से पल में पूरी ज़िंदगी जी ली हो. प्यार भरी ज़िंदगी की जादुई ताकत आप ही हैं. इस अवास्तविक ज़िंदगी के लिए शुक्रिया मैं तुम दोनों को अपने पूरे दिल और आत्मा से प्यार करती हूं मेरे प्यारे उइर बेबी और उलग बेबी.
5/6
![नयनतारा सोशल मीडिया पर दोनों बच्चों के साथ अक्सर फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनका इंस्टाग्राम बच्चों के साथ बिताए पलों से भरा हुआ है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/27/97b255f0d5da377f89b11169a1adb29520bbb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नयनतारा सोशल मीडिया पर दोनों बच्चों के साथ अक्सर फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनका इंस्टाग्राम बच्चों के साथ बिताए पलों से भरा हुआ है.
6/6
![नयनतारा के पोस्ट पर फैंस कमेंट करके बच्चों को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं. नयनतारा और विग्नेश सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बने थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/27/5aefeb9b10f662669408bead2c8509f701f11.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
नयनतारा के पोस्ट पर फैंस कमेंट करके बच्चों को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं. नयनतारा और विग्नेश सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बने थे.
Published at : 27 Sep 2024 10:05 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)