Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
साउथ का वो पॉपुलर एक्टर जो बना बॉलीवुड का फेवरेट विलेन...एक्टिंग देख फैंस बजाते हैं ताली, पहचाना क्या?
26 मार्च 1965 को बैंगलुरू में जन्में प्रकाश राज का असली नाम प्रकाश राय है. प्रकाश राज कन्नड़ फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं. इनके भाई प्रसाद राज भी एक्टर हैं. इन्होंने बीकॉम की डिग्री हासिल की है और बैंगलुरू के ही एक ड्रामा स्कूल से एक्टिंग की क्लास ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रकाश राज के पिता हिंदू हैं और मां रोमन कैथलिक हैं लेकिन एक्टर किसी धर्म को नहीं मानते हैं. वो इंसानियत को ऊपर रखने की बात हमेशा सोशल मीडिया पर करते रहते हैं. प्रकाश राज शुरू से एक्टिंग के क्षेत्र में अपना नाम बनाना चाहते थे.
प्रकाश राज ने साल 1994 में एक्ट्रेस ललिता कुमारी से शादी की थी जिनसे उन्हें दो बेटी और एक बेटा हुआ. लेकिन बेटे का निधन साल 2004 में हो गया था जब वो अपनी 5 साल की उम्र में टैरेस पर पतंग उड़ा रहा था तो छत से गिर गया था. साल 2009 में प्रकाश राज ने ललिता कुमारी को तलाक दे दिया था.
साल 2010 में प्रकाश राज ने कोरियोग्राफर पोनी वर्मा से शादी की जिनसे उन्हें एक बेटा वेदांत है. प्रकाश राज अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर अपने बेटे के साथ मस्ती करते हुए तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. साथ ही दोनों बेटियों की परवरिश भी वो कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रकाश राज ने कई स्टेज शोज किए हैं और एक शो का उन्हें 300 रुपये मिलता था. वो स्टेज शोज में अपनी एक्टिंग स्किल को बेहतर करना चाहते थे. उन्होंने कन्नड़ फिल्मों से करियर की शुरुआत की और आज अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों में काम करते हैं.
वैसे प्रकाश राज ने कन्नड़ टीवी सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. प्रकाश राज ने साउथ में तमिल, तेलुगू, मलयालम भाषाओं की लगभग 200 फिल्में की हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रकाश राज हमेशा सपोर्टिंग एक्टर या विलेन के तौर पर ही फिल्मों में नजर आते हैं.
प्रकाश राज ने बॉलीवुड में फिल्म शक्ति: द पावर (2002) से डेब्यू किया था. इसके बाद प्रकाश राज 'खाकी' (2004) में नजर आए थे. फिल्म वॉन्टेड (2009) में प्रकाश राज के काम को नोटिस किया गया था. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कई फिल्में कीं.
प्रकाश राज ने बॉलीवुड में 'सिंघम', 'हीरोपंती', 'गोलमाल अगेन', 'जंजीर', 'सिंह साहेब द ग्रेट', 'एंटरटेनमेंट' जैसी फिल्मों में काम किए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रकाश राज की आने वाली फिल्मों में 'देवरा: पार्ट 1', 'पुष्पा 2', 'ओजी' और 'युवा' है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -