एक्सप्लोरर
बेहद अमीर हैं ‘पुष्पा 2’ के ‘भंवर सिंह शेखावत’, जानें- फहाद फासिल की नेटवर्थ से लेकर कार कलेक्शन और फीस तक सब कुछ
Fahadh Faasil Netwoth: पुष्पा 2 सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा रही है. वैसे फिल्म के हीरो से ज्यादा इसके विलेन ने लाइमलाइट लूट ली है. चलिए यहां जानते हैं पुष्पा 2 का विलेन रियल लाइफ में कितना अमीर है.

फहाद फ़ासिल मॉलीवुड के हाई डिमांडिंग एक्टर हैं. फिलहाल फहाद लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘पुष्पा 2’ में अपने ‘भंवर सिंह शेखावत’ के किरदार में धमाल मचा रहे हैं. उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहै है. वैसे फहद पुष्पा फ्रेंचाइजी के अलावा भी कई शानदार फिल्में कर चुके हैं. चलिए यहां जानते हैं एक्टर की नेटवर्थ कितनी है?
1/11

फेमस निर्देशक फ़ासिल के घर जन्मे, फ़हाद फ़ासिल ने 2002 की फ़िल्म कैयेथुम दोराथ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की हैं. इसके बाद, फहाद ने ब्रेक लिया और 2009 में फिल्म केरल कैफे के साथ इंडस्ट्री में कमबैक किया.
2/11

इसके बाद, फहाद ने ब्रेक लिया और 2009 में फिल्म केरल कैफे के साथ इंडस्ट्री में कमबैक किया. इसके बाद थ्रिलर चप्पा कुरिशु आई.
3/11

इन फिल्मों ने उनके करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ ला दिया, जिससे उन्हें क्रिटिकली तारीफ मिली और उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए उनका पहला केरल राज्य फिल्म पुरस्कार मिला.
4/11

इस सालों के दौरान एक्टर ने बैंगलोर डेज़, थोंडीमुथलम ड्रिकसाक्शियुम, कुंबलंगी नाइट्स, ट्रान्स, जोजी, मलिक, आर्टिस्ट, आमीन, महेशिन्ते प्रतिकारम जैसी फिल्मों के अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया.
5/11

हालांकि, जब वह आवेशम, पुष्पा फ्रैंचाइज़ी, वेट्टैयान और बोगेनविलिया जैसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बने तो उनकी पॉपुलैरिटी और ज्यादा बढ़ गई.
6/11

इसी के साथ उनकी कमाई में भी इजाफा हुआ और आज वे बेहद लग्जरी लाइफ जीते हैं.
7/11

लाइफस्टाइल एशिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुष्पा: द राइज के लिए अभिनेता को लगभग 3.5 करोड़ रुपये फीस मिली थी.
8/11

हालांकि, फिल्मीबीट की रिपोर्ट के मुताबिक, पुष्पा: द रूल के लिए फासिल की फीस में लगभग 3.78% की बढ़ोतरी देखी गई, जिसमें उन्हें 8 करोड़ का भुगतान किया गया.
9/11

रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर पुष्पा सीक्वल के लिए हर दिन की शूटिंग के लिए 12 लाख चार्ज कर रहे थे.
10/11

फहाद की फिल्म आवेशम ने 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई की, जिससे उनकी बैंकेबिलिटी नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई और अब तक की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गईय चूंकि फिल्म उनका होम प्रोडक्शन थी, इसलिए उन्होंने इसके लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज किए और मुनाफे को एंजॉय किया. उन्होंने विक्रम के लिए 4 करोड़ रुपये लिए, वहीं बोगेनविलिया और वेट्टैयान दोनों के लिए उन्हें लगभग 5 करोड़ रुपये फीस वसूली थी.
11/11

वहीं लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फहाद फ़ासिल के पास लग्जरी कारों का कलेंक्शन भी है. उनके पास 1.84 करोड़ की कीमत वाली Porsche 911 Carrera S है. इस कार को कस्टमाइज कराने के लिए उन्होंने करीब 2.64 करोड़ रुपए खर्च किए थे. उनके पास 2.35 करोड़ की रेंज रोवर वोग और 70 लाख की मर्सिडीज बेन ई है.
Published at : 07 Dec 2024 11:14 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
