Pushpa 2 BO : अल्लू अर्जुन की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में वर्ल्डवाइड पार किया 125 करोड़ का आंकड़ा, हिंदी वर्जन के लिए नहीं होंगे मिड नाइट शो
ट्रेड एनालिस्ट Manobala Vijaybalan के मुताबिक, फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में वर्ल्डवाइड 125 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं इंडिया में फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कुल 77.16 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसी के साथ फिल्म ने आरआरआर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. आरआरआर ने प्री सेल में 58.73 करोड़ की कमाई की थी.
बता दें कि पुष्पा 2 की टिकट के दाम भी आसमान छू रहे हैं. दिल्ली में फिल्म की सबसे महंगी टिकट 1800 रुपये है. वहीं मुंबई और बेंगलुरु में सबसे महंगी टिकट 1600 और 1000 रुपये है.
वहीं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म के हिंदी वर्जन में मिडनाइट शो नहीं होंगे. वहीं इस हफ्ते फिल्म का 3D वर्जन भी रिलीज नहीं होगा.
मालूम हो कि ये फिल्म 2021 में आई पुष्पा: द राइज का सीक्वल है. पहली फिल्म ने भी रिकॉर्ड ब्रेक कमाई की थी. फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका की रोमांटिक केमिस्ट्री ने फैंस पर जादू बिखेर दिया था.
पुष्पा सुकुमार ने डायरेक्ट किया था. पहले पार्ट में समांथा रुथ प्रभु ने आइटम सॉन्ग किया था जो जबरदस्त हिट था. सेकंड पार्ट में श्रीलीला ने आइटम सॉन्ग किया है.
पुष्पा 2 की बात करें तो इस बार अल्लू अर्जुन और रश्मिका के अलावा फहाद फासिल भी अहम रोल में होंगे. इसी के साथ फिल्म के 3 पार्ट को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -