आठ साल के करियर में 15 सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं साउथ की ये हसीना, नेटवर्थ जान लगेगा झटका
बहुत कम लोग जानते होंगे कि रश्मिका मंदाना ने महज 8 साल पहले ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था और आज वो साउथ सिनेमा पर राज कर रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरश्मिका के करियर की शुरुआत साल 2016 में फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से हुई थी. खास बात ये है कि एक्ट्रेस की पहली ही फिल्म सुपरहिट रही थी. इसके जरिए वो सिनेमा पर छा गई थी.
इसके बाद रश्मिका साल 2017 में ‘अंजनीपुत्र’ और ‘चमक’ में नजर आई. इन फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापे थे.
फिर एक्ट्रेस की साल 2018 में ‘चलो’, ‘गीता गोविंदम’ भी सुपरहिट रही. लेकिन फिल्म ‘देवदास’ पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और फ्लॉप साबित हुई.
इसके अलावा साल 2019 भी रश्मिका के लिए बेहद अच्छा रहा. इस साल में उनकी ‘यजमान’ ब्लॉकबस्टर रहीं, हालांकि ‘डियर कॉमरेड’ फ्लॉप निकली. फिर साल 2020 में एक्ट्रेस की ‘सरिलरु नीकेवरु’ और ‘भीष्मा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.
फिर साल 2021 में रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पोगारू’, तमिल ‘सुल्तान’ और तेलुगु ‘पुष्पा: द राइज’ में सुपरहिट रही. वहीं साल 2022 में वो फिल्म Aadavaallu Meeku Johaarlu, ‘सीता रामम’ में नजर आई. ये भी हिट रही थी.
इसके अलावा रश्मिका की बॉलीवुड फिल्म ‘एनिमल’ भी ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. अब सभी की निगाहें एक्ट्रेस की अगली फिल्म ‘पुष्पा 2’ पर है. जो 5 दिसबंर को रिलीज होने वाली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -