एक्सप्लोरर
Allu Arjun Love Story: शादी में ससुर को मनाने के लिए अल्लू ने बेले थे कई पापड़, जानिए ‘पुष्पा’ की रियल लव स्टोरी
Allu Arjun ना सिर्फ स्टाइलिश बल्कि साउथ के महंगे स्टार भी बन गए हैं. इन दिनों वो ‘पुष्पा 2’ के लिए चर्चा में है. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको उनकी रियल लव स्टोरी बताने वाले हैं.
![Allu Arjun ना सिर्फ स्टाइलिश बल्कि साउथ के महंगे स्टार भी बन गए हैं. इन दिनों वो ‘पुष्पा 2’ के लिए चर्चा में है. लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको उनकी रियल लव स्टोरी बताने वाले हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/3a72a62d2c86e7d3e3930497934eb7641681467321730276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अल्लू अर्जुन-स्नेहा रेड्डी लव स्टोरी
1/6
![अल्लू अर्जुन अपनी जबरदस्त एक्टिंग और दरियादिली से अक्सर फैंस का दिल जीतते रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस स्टार को अपनी शादी में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था. क्योंकि उन्होंने स्नेहा रेड्डी से लव मैरिज की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/5b49521aa1fc9b275ac2914b4699c2f6d36d8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अल्लू अर्जुन अपनी जबरदस्त एक्टिंग और दरियादिली से अक्सर फैंस का दिल जीतते रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस स्टार को अपनी शादी में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा था. क्योंकि उन्होंने स्नेहा रेड्डी से लव मैरिज की थी.
2/6
![दरअसल अल्लू अर्जुन ने स्नेहा के साथ 6 मार्च साल 2011 में एक ग्रैंड वेडिंग की थी. दोनों की मुलाकात एक दोस्त की शादी में हुई थी. जहां अल्लू को स्नेहा बहुत पसंद आई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/135eb6c981731853060a74c550b07901bd2c8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल अल्लू अर्जुन ने स्नेहा के साथ 6 मार्च साल 2011 में एक ग्रैंड वेडिंग की थी. दोनों की मुलाकात एक दोस्त की शादी में हुई थी. जहां अल्लू को स्नेहा बहुत पसंद आई थी.
3/6
![उस वक्त स्नेहा अमेरिका से मास्टर्स की डिग्री ले वापस लौटी थी और वो अल्लू अर्जुन को बिल्कुल नहीं जानती थी. लेकिन बातचीत के दौरान वो भी अल्लू को दिल दे बैठी. जिसके बाद अल्लू ने अपने पिता को स्नेहा के घर रिश्ता लेकर भेजा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/8f95e98beac17b65b8e5229b66d40232c26ed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उस वक्त स्नेहा अमेरिका से मास्टर्स की डिग्री ले वापस लौटी थी और वो अल्लू अर्जुन को बिल्कुल नहीं जानती थी. लेकिन बातचीत के दौरान वो भी अल्लू को दिल दे बैठी. जिसके बाद अल्लू ने अपने पिता को स्नेहा के घर रिश्ता लेकर भेजा.
4/6
![लेकिन स्नेहा के पिता ने उनका ये रिश्ता ठुकरा दिया. इस इनकार के बाद अल्लू ने अपने ससुर को मनाने के लिए कई पापड़ बेले और एक दिन शादी के लिए उनकी हां करवा ही ली. फिर परिवार की मर्जी से दोनों की धूमधाम से शादी की गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/14a53cac5a312f3d1ad4980fec051d4248f7c.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन स्नेहा के पिता ने उनका ये रिश्ता ठुकरा दिया. इस इनकार के बाद अल्लू ने अपने ससुर को मनाने के लिए कई पापड़ बेले और एक दिन शादी के लिए उनकी हां करवा ही ली. फिर परिवार की मर्जी से दोनों की धूमधाम से शादी की गई.
5/6
![बता दें कि अल्लू ने अपना करियर साल 2003 में फिल्म 'गंगोत्री' से शुरू किया था और आज वो इंडस्ट्री के सबसे महंगे स्टार बन चुके हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/2029d3299417c1f67fd614610a1a9090a6745.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि अल्लू ने अपना करियर साल 2003 में फिल्म 'गंगोत्री' से शुरू किया था और आज वो इंडस्ट्री के सबसे महंगे स्टार बन चुके हैं.
6/6
![वर्कफ्रंट की बात करें तो अल्लू अब ‘पुष्पा 2’ में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का एक पोस्टर रिलीज हुआ है. जिसमें एक्टर का रोंगटे खड़े कर देने वाला लुक देखने को मिला है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/14/2d32ab8a973f2136475dca432c8f66dc4dc0d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्कफ्रंट की बात करें तो अल्लू अब ‘पुष्पा 2’ में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का एक पोस्टर रिलीज हुआ है. जिसमें एक्टर का रोंगटे खड़े कर देने वाला लुक देखने को मिला है.
Published at : 14 Apr 2023 04:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)