एक्सप्लोरर
Allu Arjun Wife: रियल लाइफ में ये हैं ‘पुष्पा’ की ‘श्रीवल्ली’, खूबसूरती देख निहारते रह जाएंगे आप
Allu Arjun Wife Pics: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन ने अपनी दमदार एक्टिंग से ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में तगड़ी फैन फॉलोइंग बनाई है. आज हम आपको ‘पुष्पा’ की रियल लाइफ ‘श्रीवल्ली’ से मिलवा रहे हैं.
![Allu Arjun Wife Pics: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन ने अपनी दमदार एक्टिंग से ना सिर्फ देश बल्कि विदेशों में तगड़ी फैन फॉलोइंग बनाई है. आज हम आपको ‘पुष्पा’ की रियल लाइफ ‘श्रीवल्ली’ से मिलवा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/ee94c0d4d46c1c4f5329b5851878086e1690105205151276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये हैं अल्लू अर्जुन की खूबसूरत वाइफ
1/7
![साल 2003 में फ़िल्म ‘गंगोत्री’ से अपना करियर शुरू करने वाले अल्लू अर्जुन ने साउथ इंडस्ट्री को ‘आर्या’, ‘हैप्पी’, ‘बद्रीनाथ’, ‘डीजे’ ,‘पुष्पा’ जैसी ढेरों सुपरहिट फिल्में दी हैं. अक्सर फिल्मों में स्टाइलिश लुक में नजर आने वाले अल्लू असल जिंदगी में भी लग्जरी लाइफ जीते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/032b2cc936860b03048302d991c3498fda872.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2003 में फ़िल्म ‘गंगोत्री’ से अपना करियर शुरू करने वाले अल्लू अर्जुन ने साउथ इंडस्ट्री को ‘आर्या’, ‘हैप्पी’, ‘बद्रीनाथ’, ‘डीजे’ ,‘पुष्पा’ जैसी ढेरों सुपरहिट फिल्में दी हैं. अक्सर फिल्मों में स्टाइलिश लुक में नजर आने वाले अल्लू असल जिंदगी में भी लग्जरी लाइफ जीते हैं.
2/7
![अल्लू अर्जुन की पत्नी का नाम स्नेहा रेड्डी हैं. जो बेहद खूबसूरत हैं. स्नेहा को अल्लू ने 6 मार्च 2011 में अपनी दुल्हन बनाया था और आज भी ये कपल एक-दूसरे के साथ हैप्पी लाइफ जी रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefc5781.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अल्लू अर्जुन की पत्नी का नाम स्नेहा रेड्डी हैं. जो बेहद खूबसूरत हैं. स्नेहा को अल्लू ने 6 मार्च 2011 में अपनी दुल्हन बनाया था और आज भी ये कपल एक-दूसरे के साथ हैप्पी लाइफ जी रहा है.
3/7
![स्नेहा से अल्लू की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की शादी में हुई थी. जहां वो उनपर पहली नजर में ही दिल हार बैठे थे औऱ यही से उनके प्यार की शुरुआत भी हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9604e9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
स्नेहा से अल्लू की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड की शादी में हुई थी. जहां वो उनपर पहली नजर में ही दिल हार बैठे थे औऱ यही से उनके प्यार की शुरुआत भी हुई.
4/7
![दरअसल, पहली मुलाकात में ना सिर्फ अल्लू बल्कि स्नेहा को भी एक्टर काफी भा गए थे. तभी दोनों ने नंबर एक्सेंज किए और बातों का सिलसिला शुरू हो गया. धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ा और उन्होंने शादी का फैसला किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/18e2999891374a475d0687ca9f989d83fe7a5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल, पहली मुलाकात में ना सिर्फ अल्लू बल्कि स्नेहा को भी एक्टर काफी भा गए थे. तभी दोनों ने नंबर एक्सेंज किए और बातों का सिलसिला शुरू हो गया. धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ा और उन्होंने शादी का फैसला किया.
5/7
![लेकिन स्नेहा साउथ के एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी हैं और अल्लू एक एक्टर थे इस वजह से उनके परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bda415.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन स्नेहा साउथ के एक बड़े बिजनेसमैन की बेटी हैं और अल्लू एक एक्टर थे इस वजह से उनके परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था.
6/7
![ऐसे में अर्जुन को स्नेहा के परिवार को मनाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े और फिर एक दिन स्नेहा की फैमिली मान गई और दोनों के प्यार की जीत हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e566011ef2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसे में अर्जुन को स्नेहा के परिवार को मनाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े और फिर एक दिन स्नेहा की फैमिली मान गई और दोनों के प्यार की जीत हुई.
7/7
![बता दें कि अब ये कपल दो बच्चों बेटी अल्लू अरहा और बेटे अल्लू अयान के पेरेंट्स हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अल्लू बहुत जल्द फिल्म ‘पुष्पा 2’ में नजर आने वाले हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf15d1600.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि अब ये कपल दो बच्चों बेटी अल्लू अरहा और बेटे अल्लू अयान के पेरेंट्स हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो अल्लू बहुत जल्द फिल्म ‘पुष्पा 2’ में नजर आने वाले हैं.
Published at : 23 Jul 2023 04:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
इंडिया
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)