आर माधवन ने वजन बढ़ाने के लिए तीन महीने तक खाया केक, झुकना भी हो गया था मुश्किल
कर्ली टेल्स से बात करते हुए आर माधवन ने बताया कि फिल्म रॉकेट्री के लिए उन्होंने एप्लाइड काइन्सियोलॉजी मेथड की मदद से वजन बढ़ाया था. उन्होंने कहा- 'मैंने ये जानने के लिए बहुत रिसर्च की कि मैं अपना वजन कैसे बढ़ा सकता हूं और फिर इसे तेजी से कैसे कम कर सकता हूं.'
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकर्ली टेल्स से बात करते हुए आर माधवन ने बताया कि फिल्म 'रॉकेट्री' के लिए उन्होंने एप्लाइड काइन्सियोलॉजी मेथड की मदद से वजन बढ़ाया था. उन्होंने कहा- 'मैंने ये जानने के लिए बहुत रिसर्च की कि मैं अपना वजन कैसे बढ़ा सकता हूं और फिर इसे तेजी से कैसे कम कर सकता हूं.'
माधवन ने आगे कहा- 'रिसर्च से मुझे एप्लाइड काइन्सियोलॉजी नाम के एक टेस्ट में ले गया, जो हर किसी को हम में से हर किसी को बताता है, हम किसी भी समय कैसे हैं. हमारी इमोशनल कंडीशन की वजह से समय-समय पर हम एक तरह का खाने को लेकर इंटोलेरेंट हो जाते हैं.'
'रॉकेट्री' एक्टर ने आगे बताया, तीन महीनों तक मैंने सिर्फ केक खाया, मैंने सिर्फ वही खाया जो मेरे लिए सही था. इसलिए पूरा शरीर फूल गया था. झुकना और जूते की लेस बांधना मुश्किल था.'
माधवन ने कहा- 'उसके बाद मैंने सिर्फ वही खाना खाया जो मेरी बॉडी के लिए अच्छा था. कोई एक्सरसाइज नहीं, कोई दौड़ना नहीं, कोई सर्जरी नहीं, कोई दवा नहीं.'
बता दें कि फिल्म 'रॉकेट्री' में आर माधवन ने एक एयरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायणन का रोल निभाया था. जिनपर इसरो में काम करते हुए देशद्रोह का आरोप लगा जाता है.
साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'रॉकेट्री' ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट भी हुई थी. आर माधवन इस फिल्म में ना सिर्फ बतौर लीड एक्टर नजर आए थे, बल्कि उन्होंने खुद इसे डायरेक्ट भी किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -