Abhishek Wedding: शादी के बंधन में बंधे साउथ एक्टर अभिषेक अंबरीश और अवीवा बिदापा, कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे रजनीकांत
कन्नड़ फिल्मों के एक्टर अभिषेक अंबरीश और एंटरप्रेन्योर अवीवा बिदापा शादी के बंधन में बंध चुके हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिषेक अंबरीश और अवीवा बिदापा की शादी में सुपरस्टार रजनीकांत ने शिरकत की.
अभिषेक अंबरीश की शादी में बधाई देने साउथ सुपरस्टार यश भी पहुंचे. यश ने अभिषेक को गले लगाकर नए जोड़े को बधाई दी.
अभिषेक और अवीवा की शादी में रजनीकांत और यश समेत कई फिल्मी सितारे और राजनेता पहुंचे.
इससे पहले अभिषेक और अवीवा की सगाई की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं थीं.
अभिषेक अंबरीश, कन्नड़ फिल्मों के जाने-माने एक्टर अंबरीश के बेटे हैं. इनके पिता को रिबेल स्टार के नाम से जाना जाता था.
अभिषेक की मां सुमलता भी अभिनेत्री रह चुकी हैं.
अवीवा बिदापा एंटरप्रेन्योर होने के साथ ही मॉडलिंग भी करती हैं.
अभिषेक अंबरीश और अवीवा बिदापा की जोड़ी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -