एक्सप्लोरर
Rajinikanth Birthday: एक फिल्म के लिए मेकर्स से 280 करोड़ वसूलते हैं रजनीकांत, अरबों की संपत्ति के मालिक बन चुके हैं 'थलाइवा'
Rajinikanth Birthday: जिस उम्र में सितारे फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने लगते हैं, उस उम्र में रजनीकांत आज भी सिर्फ और सिर्फ हीरो का किरदार निभाते हैं. 73 की उम्र में भी रजनीकांत का जलवा बरकरार है.
![Rajinikanth Birthday: जिस उम्र में सितारे फिल्मों में सपोर्टिंग रोल करने लगते हैं, उस उम्र में रजनीकांत आज भी सिर्फ और सिर्फ हीरो का किरदार निभाते हैं. 73 की उम्र में भी रजनीकांत का जलवा बरकरार है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/10/735495bf48cd208758a7fa700905b2621702218943807357_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अरबों की संपत्ति पर राज करते हैं रजनीकांत
1/8
![रजनीकांत हर साल 12 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. इस खास मौके पर आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं. उन्हें साउथ इंडस्ट्री में लोग भगवान मानते हैं. जब भी रजनीकांत की कोई फिल्म रिलीज होती है, तो फैंस उनके पोस्टर पर दूध चढ़ाते हैं और उनकी पूजा करते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/10/8cda81fc7ad906927144235dda5fdf15bc344.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रजनीकांत हर साल 12 दिसंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते हैं. इस खास मौके पर आपको उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं. उन्हें साउथ इंडस्ट्री में लोग भगवान मानते हैं. जब भी रजनीकांत की कोई फिल्म रिलीज होती है, तो फैंस उनके पोस्टर पर दूध चढ़ाते हैं और उनकी पूजा करते हैं.
2/8
![पिछले पांच दशक में रजनीकांत ने एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं. अपने पूरे करियर में रजनीकांत ने शोहरत के साथ-साथ दौलत भी जमकर कमाई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/10/18e2999891374a475d0687ca9f989d8300e45.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिछले पांच दशक में रजनीकांत ने एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं. अपने पूरे करियर में रजनीकांत ने शोहरत के साथ-साथ दौलत भी जमकर कमाई है.
3/8
![पिछले पांच दशक में रजनीकांत ने एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं. अपने पूरे करियर में रजनीकांत ने शोहरत के साथ-साथ दौलत भी जमकर कमाई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/10/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b38257.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पिछले पांच दशक में रजनीकांत ने एक से एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं. अपने पूरे करियर में रजनीकांत ने शोहरत के साथ-साथ दौलत भी जमकर कमाई है.
4/8
![रजनीकांत की नेट वर्थ 430 करोड़ रुपये बताई जाती है. उनके पास लग्जरी कारें, बंगला और सुख-सुविधाओं से जुड़ी तमाम चीजें हैं लेकिन आज भी वह सादगी भरी जिंदगी जीते हैं. वह पब्लिक के बीच अपने रियल लुक में नजर आते हैं. कभी उन्हें विग पहनकर घूमते हुए नहीं देखा गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/10/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefef3b5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रजनीकांत की नेट वर्थ 430 करोड़ रुपये बताई जाती है. उनके पास लग्जरी कारें, बंगला और सुख-सुविधाओं से जुड़ी तमाम चीजें हैं लेकिन आज भी वह सादगी भरी जिंदगी जीते हैं. वह पब्लिक के बीच अपने रियल लुक में नजर आते हैं. कभी उन्हें विग पहनकर घूमते हुए नहीं देखा गया है.
5/8
![रजनीकांत साउथ सिनेमा के इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने कभी भी किसी ब्रैंड प्रमोशन किया है. चेन्नई के Poes गार्डन में उनका आलीशान घर है, जिसमें हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. इसकी कीमत 35 करोड़ रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/10/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800691ab.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रजनीकांत साउथ सिनेमा के इकलौते ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने कभी भी किसी ब्रैंड प्रमोशन किया है. चेन्नई के Poes गार्डन में उनका आलीशान घर है, जिसमें हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. इसकी कीमत 35 करोड़ रुपये है.
6/8
![रजनीकांत वेडिंग हॉल के मालिक भी हैं. वेडिंग हाल के डायनिंग एरिया में 275 लोग आराम से आ सकते हैं और इसमें लगभग 1000 मेहमानों के लिए कमरे हैं. इसकी कीमत 15 से 20 करोड़ रुपये बताई जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/10/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660e855f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रजनीकांत वेडिंग हॉल के मालिक भी हैं. वेडिंग हाल के डायनिंग एरिया में 275 लोग आराम से आ सकते हैं और इसमें लगभग 1000 मेहमानों के लिए कमरे हैं. इसकी कीमत 15 से 20 करोड़ रुपये बताई जाती है.
7/8
![रजनीकांत के पास दो रोल्स रॉयस हैं. Rolls Royce Ghost की कीमत 6 करोड़ है तो Rolls Royce Phantom 16.5 करोड़ की है. इसके अलावा वह 2 करोड़ की Mercedes-Benz G Wagon और 3.10 करोड़ की Lamborghini Urus के मालिक हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/10/30e62fddc14c05988b44e7c02788e1877c8ca.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रजनीकांत के पास दो रोल्स रॉयस हैं. Rolls Royce Ghost की कीमत 6 करोड़ है तो Rolls Royce Phantom 16.5 करोड़ की है. इसके अलावा वह 2 करोड़ की Mercedes-Benz G Wagon और 3.10 करोड़ की Lamborghini Urus के मालिक हैं.
8/8
![साल 2023 में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जेलर' के बाद रजनीकांत 'थलाइवर 171' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत ने इस मूवी के लिए मेकर्स से 280 करोड़ रुपये की फीस वसूली है. इस तरह वह इंडिया के सबसे महंगे सुपरस्टार बन गए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/10/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9e653e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2023 में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'जेलर' के बाद रजनीकांत 'थलाइवर 171' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. कोईमोई की रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत ने इस मूवी के लिए मेकर्स से 280 करोड़ रुपये की फीस वसूली है. इस तरह वह इंडिया के सबसे महंगे सुपरस्टार बन गए हैं.
Published at : 11 Dec 2023 08:08 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)