Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एशिया का हाईएस्ट पेड एक्टर है साउथ का ये 72 साल का अभिनेता, एक फिल्म के लिए 280 करोड़ फीस करता है चार्ज
हम जिस दिग्गज अभिनेता की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं तमिल सुपरस्टार रजनीकांत हैं. रजनीकांत अब लोकेश कनगराज की ‘कुली’ के लिए मोटी फीस वसूलने की वजह से एशिया के हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिपोर्ट्स की मानें तो रजनीकांत ने फिल्म के लिए 280 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, जिसमें फीस और प्रॉफिट शेयरिंग अरेंजमेंट भी शामिल है.
2016 तक, आमिर खान एशिया के सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले अभिनेता थे. उन्होंने दंगल के लिए 275 करोड़ रुपये चार्ज किए थे. हालाँकि, जैकी चैन ने 2017 में कथित तौर पर $60 मिलियन (400 करोड़ रुपये) की फीस के साथ उन्हें पीछे छोड़ दिया. हालांकि, तब से, किसी भी स्टार ने उन ऊंचाइयों को नहीं छुआ है.
वहीं अब रजनीकांत सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले एक्टर बन गए हैं. वे लोकेश द्वारा निर्देशित, कुली में लीड रोल में नजर आएंगें. ये रजनीकांत की 171वीं फिल्म है. एक्शन ड्रामा को लोकेश के कैथी, विक्रम और लियो यूनिवर्स की अगली फिल्म है . इस मूवी में नागार्जुन के साथ श्रुति हासन, सत्यराज भी कैमियो में है. ये फिल्म 2025 में रिलीज होगी
रजनीकांत ने अपने करियर की शुरुआत एक खलनायक के रूप में की थी और देखते ही देखते वे 80 और 90 के दशक में भारत के सबसे बड़े एक्शन सितारों में से एक बन गए थे.
दिग्गज अभिनेता ने 50 साल की उम्र के बाद चंद्रमुखी और एंथिरन जैसी हिट फिल्मों के साथ बड़े एक्शन स्टार के रूप में अपनी दूसरी पारी शुरू की थी.
काफी लंबे टाइम तक, रजनीकांत ने अपनी फिल्मों के लिए केवल अप-फ्रंट फीस चार्ज की थी. लेकिन पिछले दशक में, उन्होंने बॉलीवुड के अपने जूनियर्स के नक्शेकदम पर चलते हुए अपनी कमाई को फीस और प्रॉफिट शेयरिंग के बीच डिवाइड किया है. उन्होंने फीस के मामले में अब बॉलीवुड के खानों को पीछे छोड़ दिया है, जो प्रति फिल्म लगभग 150-250 करोड़ रुपये कमाते हैं.
बता दें कि अपनी पिछली फिल्म जेलर से ही रजनीकांत सभी मौजूदा एक्टर्स से आगे निकल गए थे. साल 2021 की हिट ने दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे रजनीकांत को 250 करोड़ रुपये की अच्छी कमाई हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -