रजनीकांत से कमल हासन तक...साउथ के ये 7 दिग्गज एक्टर अपनी फिल्मों से कितनी वसूलते हैं फीस? जानकर हैरान रह जाएंगें
कमल हासन साउथ सिनेमा के सुपस्टार हैं. उन्हेंने ‘विक्रम’ में अपनी भूमिका से सभी को चौंका दिया था. फिलहाल एक्टर कल्कि 2898 AD में बिजी हैं. कथित तौर पर, उन्होंने विक्रम के लिए 50 करोड़ रुपये चार्ज किए और न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज एक्टर ने ‘इंडियन 2’ के लिए अपनी फीस बढ़ाकर 150 करोड़ रुपये कर दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुपरस्टार रजनीकांत साउथ इंडस्ट्री पर राज करते हैं. वह दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं और उनकी कुल नेटवर्थ 430 करोड़ रुपये है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने ‘जेलर’ के लिए 110 करोड़ रुपये का पे चेक लिया था. वह देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स में से एक हैं.
मोहनलाल मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में सबसे फीस वसूलने वाले एक्टर हैं. उन्होंने ‘लूसिफ़ेर’, ‘दृश्यम’ और तमाम शानदार फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, मोहनलाल 8 करोड़ से 17 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं.
नंदामुरी बालकृष्ण ने 14 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था. वे ‘तातम्मा काला’ में नजर आए थे. इसके बाद उन्हें वीरा सिम्हा रेड्डी और भगवंत केसरी से काफी सक्सेस और पॉपुलैरिलिटी हासिल हुई. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, दिग्गज अभिनेता ने अपनी फीस बढ़ा दी है और अब उन्होंने अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए 28 करोड़ से 30 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
चिरंजीवी तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर स्टार उन्होंने अपने करियर में तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चिरंजीवी ने ‘वाल्टेयर वीरय्या’ से 50 करोड़ रुपये कमाए थे.
नागार्जुन तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 3010 करोड़ रुपये है और उन्होंने अपने अभी तक के करियर में 100 से ज्यादा फिल्में की हैं. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, वह अपनी हर फिल्म के लिए लगभग 9 करोड़ रुपये से 20 करोड़ रुपये तक की फीस वसूलते हैं. वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक नागार्जुन ने अपनी फीस कम कर दी है और द घोस्ट के लिए उन्होंने 6 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.
ममूटी ने ‘नानपाकल नेरथु मयाक्कम’, ‘क्रिस्टोफर’, ‘कन्नूर स्क्वाड’ और ‘कैथल - द कोर’ जैसी तमाम फिल्मों से खूब धमाल मचाया है. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, वह करीब 4 करोड़ से 10 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं. दिग्गज एक्टर फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट से 50 करोड़ रुपये कमाते हैं और उनकी कुल संपत्ति 340 करोड़ रुपये है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -