'गेम चेंजर' से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगे राम चरण! जानें-एक्टर की पिछली 5 फिल्मों का कैसा रहा था हाल?
तेलुगु सुपरस्टार राम चरण की गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. शंकर द्वारा निर्देशित ये पॉलिटिकल थ्रिलर एक बड़े बजट की एंटरटेनिंग फिल्म है जो बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ सकती है. इस फिल्म को रिलीज होने में बस एक दिन बचा है और इसकी खूब एडवांस बुकिंग हो रही है. फिल्म में कियारा आडवाणी भी राम चरण संग रोमांस फरमाती नजर आएंगीं. फिल्म को लेकर काफी बज है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है ये तो फिल्म रिलीज होने के बाद पता चलेगा लेकिन क्या आप एक्टर की पिछली पांच फिल्मों की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस जान सकते हैं.
गेम चेंजर से पहले राम चरण की आखिरी फिल्म आचार्य थी. कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित यह फिल्म में चिरंजीवी और चरण ने बाप-बेटे का रोल प्ले किया था. हालांकि इस फिल्म को निगेटिव रिव्यू मिले थे और ये बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने दुनिया भर में 73.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
एसएस राजामौली की आरआरआर में तेलुगु इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े सितारे, जूनियर एनटीआर और राम चरण ने दमदार अदाकारी से दिल जीत लिया था. इस फिल्म को कई अवॉर्ड्स के साथ-साथ ऑस्कर भी अपने नाम किया था. 550 करोड़ रुपये के भारी बजट में बनी आरआरआर ने दुनिया भर में 1,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए थे.
बोयापति श्रीनु द्वारा निर्देशित, विनय विद्या रामा एक एक्शन फिल्म थी जिसमें राम चरण, कियारा आडवाणी, प्रशांत और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिका में थे. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी. राम चरण ने फिल्म के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए अपने फैंस को माफी पत्र भी लिखा था. इस फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 63 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
निर्देशक सुकुमार की रंगस्थलम में राम चरण ने अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से खूब वाहवाही लूटी थी. इस एक्शन ड्रामा में चरण ने ऐसे शख्स का किरदार निभाया था जो सुन नहीं सकता है. फिल्म को कमर्शियली और क्रिटकली खूब सराहा गया था. रंगस्थलम में सामंथा, जगपति बाबू, आधी पिनिसेट्टी, प्रकाश राज और नरेश भी मुख्य भूमिकाओं में थे. रंगस्थलम ने कथित तौर पर अपने लाइटाइम कलेक्शन में 216 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
सुरेंद्र रेड्डी द्वारा निर्देशित राम चरण और अरविंद स्वामी की ध्रुव, तमिल फिल्म थानी ओरुवन की ऑफिशियल तेलुगु रीमेक है. चरण ने फिल्म में एक आईपीएस अधिकारी की भूमिका निभाई है. ध्रुव को आलोचकों और दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू मिला था. कथित तौर पर, ध्रुव ने अपने दुनिया भर में 150 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया था.
अब शंकर और राम चरण पहली बार एक साथ आ रहे हैं, सभी की निगाहें गेम चेंजर की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस पर टिकी हैं.देखने वाली बात होगी कि फिल्म कितने करोड़ से ओपनिंग करती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -