एक्सप्लोरर
बेहद प्यार से सजाया है Ram Charan- Upasana ने न्यू बॉर्न बेटी का कमरा, प्रिसेंस की तरह रहेंगी एक्टर की लाड़ली, देखें Inside फोटो
Ram Charan-Upasana Daughter Room Pics: साउथ एक्टर राम चरण और उनकी पत्नी उपासना हाल ही में बेटी के पेरेंट्स बने हैं. स्टार कपल ने अपनी नन्ही परी का कमरा भी बेहद प्यार से सजाया है.

राम चरण और उनकी पत्नी ने हाल ही में बेटी का किया है वेलकम
1/8

रामचरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी ने शादी के 11 साल बाद 20 जून 2023 को प्यारी सी बेटी का वेलकम किया था. फिलहाल कपल अपनी लाइफ के सबसे खूबसूरत फेज पेरेंटिंग को एंजॉय कर रहे हैं. बता दें कि राम चरण और उपासना ने अपनी लाड़ली क्लिन कारा के लिए सब कुछ काफी खास और यूनिक किया है.
2/8

न्यूली पेरेंट्स राम चरण और उपासना ने अपनी बिटिया रानी का कमरा भी किसी प्रिंसेस के रूम की तरह ही सजाया है. हाल ही में कपल ने अपनी नन्ही परी के स्पेशल रूम की इनसाइड झलक सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
3/8

स्टार कपल ने अपनी नन्ही परी के कमरे को खास तौर पर सजाने के लिए एक्सपर्ट की मदद ली थी.
4/8

बेबी क्लिन के कमरे को सजाने में एक्टर की पत्नी उपासना काफी एक्टिव रही थीं. उन्होंने एक्सपर्ट को काफी सजेशन दिए थे.
5/8

कपल की नन्ही परी के कमरे की दिवारों पर एनिमल प्रिट किया गया है जो बेहद ही प्यारा है.
6/8

राम चरण और उपासना ने अपनी लाड़ली के कमरे के लिए व्हाइट कलर का पेंट कराया है. कमरे में फर्नीचर से लेकर अलमारियां भी व्हाइट कलर की ही सजाई गई हैं जो देखने में काफी सूदिंग लगती हैं.
7/8

स्टार कपल ने बिटिया रानी के कमरे को ढेरो सॉफ्ट टॉयज से भर दिया है. तस्वीरों में देख सकते हैं कि अलमारी में कितने क्यूट टॉयज रखे गए हैं.
8/8

राम चरण और उपासना की प्यारी सी बिटिया रानी का व्हाइट थीम का ये कमरा वाकई किसी प्रिंसेस के रूम से कम नहीं है.
Published at : 14 Jul 2023 02:30 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion