एक्सप्लोरर
साउथ सिनेमा का सबसे खतरनाक विलेन, जिसकी दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर छापे 2400 करोड़ से ज्यादा
South Cinema Dreaded Villain: आज हम आपको साउथ सिनेमा के उस खतरनाक विलेन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी दो फिल्मों की कमाई से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मच गया था. क्या आपने पहचाना?

सिल्वर स्क्रीन पर विलेन बनकर छा गया था ये एक्टर
1/7

साउथ इंडस्ट्री मल्टीटैलेंटेज सितारों से भरी पड़ी है. एक एक्टर ऐसा है जिसने हीरो नहीं बल्कि सिल्वर स्क्रीन पर विलेन बनकर खूब सुर्खियां लूटी हैं. उनका नाम है 'राणा दग्गुबाती'.
2/7

मशहूर एक्टर राणा दग्गुबाती आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर हम आपको उनके फिल्मी करियर के बारे में बताते हैं.
3/7

उन्होंने 'बाहुबली' फ्रेंचाइची में विलेन का रोल निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. उन्होंने तेलुगु फिल्म 'लीडर' से अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2010 में रिलीज हुई इस फिल्म में राणा दग्गुबाती ने लीड रोल किरदार निभाया था. इसके लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू मेल एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था.
4/7

इसके बाद राणा दग्गुबाती ने साल 2011 में 'दम मारो दम' से बॉलीवुड में कदम रखा. कम स्पेस मिलने के बावजूद उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. मूवी में वह बिपासा बसु के अपोजिट नजर आए थे.
5/7

राणा दग्गुबाती ने अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' में भी काम किया है. ये मूवी साल 2015 में रिलीज हुई थी. इसमें उन्होंने अपनी एक्टिंग से फैंस के दिलों को जीत लिया था.
6/7

इसके बाद राणा दग्गुबाती के हाथ ऐसी फिल्म लगी जिसने उनके करियर को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया था. उस मूवी का नाम है 'बाहुबली: द बिगनिंग'. इसमें विलेन भल्लाल देव का रोल निभाकर राणा छा गए थे. रिलीज होने के बाद ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी और दुनियाभर में 650 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
7/7

2017 में 'बाहुबली' का सीक्वल 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. कमाई के मामले में इसने पिछले पार्ट का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया था. 'बाहुबली 2' में भी राणा दग्गुबाती भल्लाल देव के किरदार में नजर आए थे. इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 1788 करोड़ रुपये था.
Published at : 14 Dec 2023 04:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion